scriptमछली चोरी व अवैध नौकाओं पर कसा शिकंजा | Tightening screws on fish theft and illegal boats | Patrika News
टोंक

मछली चोरी व अवैध नौकाओं पर कसा शिकंजा

मछली पकडऩे का जाल व एक नाव की जब्त: मत्स्य विभाग व संवदेक की संयुक्त कार्रवाई

टोंकSep 25, 2020 / 09:30 am

Vijay

मछली चोरी व अवैध नौकाओं पर कसा शिकंजा

मछली चोरी व अवैध नौकाओं पर कसा शिकंजा



राजमहल. बीसलपुर बांध के जलभराव में दौड़ती अवैध नावों के साथ ही मछली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए मत्स्य विभाग की टीम व संवेदक के कार्मिकों की संयुक्त गश्त इन दिनों जारी है।
मत्स्य विकास अधिकारी टोंक राकेश देव ने बताया कि गुरुवार को बांध के जलभराव स्थित छात्तड़ी, रघुनाथपुरा, डूब में आए रावता गांव, पानी के बीच टापू, नेगडियां, डाबर, सुजानपुरा थड़ोली के पास आदि जलभराव क्षेत्र में संयुक्त गश्त की गई है। इस दौरान मछली चोरी करने आए लोग गश्त की मोटर बॉट को देखकर अपनी अवैध नावों सहित दल के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान मछली शिकार के लिए जलभराव में लगाई गई लगभग ५० किलो वजन जो लगभग २५ हजार रुपए कीमत की जाल व एक अवैध नाव जब्त कर मत्स्य लैडिंग सेन्टर पर रख दी गई है। देव ने बताया कि बांध के जलभराव में कार्रवाई अभी लगातार जारी है। विभाग की टीम बीसलपुर मत्स्य लैडिंग सेन्टर पर डेरा डाले हुए है। जहां से बारी-बारी गश्त की जा रही है। कार्रवाई में अवैध नावों पर विभाग की नजरे बनी हुई है। मगर टीम के पहुंचने से पहले ही कई मछली चोर मोटर बॉट की आवाज सुनकर मौके से फरार हो जाते है। कार्रवाई में विभाग के अन्य जिलों से पूरण सिंह, थान सिंह सहित आधा दर्जन कर्मचारियों के साथ ही मत्स्य संवेदक के कार्मिक भी मौजूद थे।

Home / Tonk / मछली चोरी व अवैध नौकाओं पर कसा शिकंजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो