scriptटोंक खेल स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह, मंत्री खाचरियावास करेंगे झण्डारोहण | Today will celebrate Republic Day 2020 | Patrika News
टोंक

टोंक खेल स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह, मंत्री खाचरियावास करेंगे झण्डारोहण

Republic Day 2020: राज्य के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रविवार को गणतन्त्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

टोंकJan 25, 2020 / 07:27 pm

pawan sharma

टोंक खेल स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह, मंत्री खाचरियावास करेंगे झण्डारोहण

टोंक खेल स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह, मंत्री खाचरियावास करेंगे झण्डारोहण

टोंक. राज्य के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रविवार को गणतन्त्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। खाचरियावास खेल स्टेडियम में सुबह 9 बजे झण्डारोहण करेंगे। जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि झण्डारोहण के बाद सलामी एवं राष्ट्रगान, मुख्य अतिथि की ओर से परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, राज्यपाल के सन्देश का पठन, वीरांगनाओं का सम्मान, पारितोषिक वितरण, सांस्कृतिक झलकियां, योगा ड्रिल, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, झांकी प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
41 प्रतिभाओं का होगा सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में जिले की विभिन्ना सेवाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 41 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।जिलाकलक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि डॉ. विजय लाल बैरवा व्याख्याता राउमावि करेडा बुर्जुग, किशनलाल टेलर प्रधानाध्यापक राउमावि चांदसेन, कृष्णा चौधरी प्रधानाचार्य राउमावि कोहना पुरानी टोंक, शाहिन अफरोज व्याख्याता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई, किशन लाल खटीक वार्ड बॉय, नरेन्द्र कुमार जैन पंचायत प्रसार अधिकारी कलक्ट्रेट टोंक, अब्दुल सलीम सहायक कर्मचारी कोषाधिकारी कार्यालय, शाहरूख खान कनिष्ठ लेखाकार कोषाधिकारी टोंक, सुरेन्द्र सिंह वरिष्ठ सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय टोंक, रामलाल बैरवा वृक्षपालक, कोमल कुमावत कनिष्ठ अभियंता जल संसाधन उपखण्ड़ मालपुरा अनुभार टोरडी सागर, ओमप्रकाश सैनी सीडीपीओ टोंक, प्रहलाद मीणा वित्तीय साक्षरता सलाहकार अग्रणी बैंक प्रबंधक को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार कोमल शर्मा छात्रा, मोहम्मद आसिम खिलाड़ी, अब्बास सईदी खिलाड़ी, अशोक चौधरी फिल्म निर्माता, किरण बैरवा किशोरी बालिका शिव शिक्षा समिति, गायत्री महावर समाज सेविका लाडो परियोजना, बाबूलाल वर्मा शाखा प्रबंधक बीआरकेजीबी टोंक, शैतान मीणा फायरमेन, राधेश्याम माली सहायक कर्मचारी अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय, शैलेन्द्र शर्मा पंचायत सहायक राउमावि छान, चौथमल महावर लेखाधिकारी कलक्ट्रेट, रामअवतार सैन सहायक कर्मचारी कलक्ट्रेट, ओम प्रकाश शर्मा भू-अभिलेख निरीक्षक तहसील पीपलू, पूरण सिंह चौहान भू-अभिलेख निरीक्षक तहसील निवाई, रामकिशन मीणा सहायक प्रे्रग्रामर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय टोंक, रामकिशोर मीणा सहायक प्रशासनिक अधिकारी पंचायत समिति निवाई, जहीर आलम जिला समन्वयक एक्शन एड, दिनकर विजयवर्गीय अध्यापक, अतीक खां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिला परिषद टोंक, राधेश्याम वर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय टोंक, कमलेश लक्षकार पीईओ पंचायत समिति निवाई, रतनलाल हैड कान्सटेबल पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय टोंक, संजय किशन बैरवा सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड़ प्रथम टोंक, छीतरलाल शर्मा व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहरवाडा को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। के.के.शर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से भेजीे गई सम्मानित कार्मिकों में चंाद देवी खटीक आशा सहयो”िनी आंगनबाडी केन्द्र डाबरकंला, विद्या शर्मा आशा सहयोगिनी हिसामपुर, ममता शर्मा आशा सहयोगिनी खेडूल्या खुर्द टोडारायसिंह, कमलेश कंवर आशा सहयोगिनी खंडवा निवाई को प्रशंसा पत्र एवं नकद पुरूस्कार राशि से भी सम्मानित किया जाएगा।

Home / Tonk / टोंक खेल स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह, मंत्री खाचरियावास करेंगे झण्डारोहण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो