scriptTonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Result 2019 :फिर जीते जौनपुरिया, नमोनारायण मीणा ने किया हार का सामना | tonk-sawai-madhopur-lok-sabha-election-result-2019-live-update | Patrika News
टोंक

Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Result 2019 :फिर जीते जौनपुरिया, नमोनारायण मीणा ने किया हार का सामना

लोकसभा चुनावों में राज्य में एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी का जादू चला है।

टोंकMay 23, 2019 / 06:58 pm

abdul bari

टोंक.
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट ( Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Result 2019 ) से भाजपा प्रत्याशी सुखबीरसिंह जौनापुरिया ने जीत हासिल कर ली है। जौनापुरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के नमोनारायण मीणा को 111291 वोटों से हरा दिया है। मीणा को 533028 वोट मिले हैं जबकि जौनापुरिया को 644319 वोट मिले हैं। जौनपुरिया की जीत के बाद उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। गौरतलब है कि कांग्रेस के नमोनारायण मीणा पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। लेकिन जौनपुरिया के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
यह हुआ था मतदान
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के लिए गत 29 अप्रेल को 63.21 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें कुल 19 लाख 43 हजार 668 मतदाता में से 12 लाख 28 हजार 509 ने मतदान किया था। इसमें 663816 पुरुष तथा 564693 महिलाओं ने मतदान किया था। इसमें पुरुषों का 64.96 तथा महिलाओं का 61.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोनों जिलों के लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान में पुरुष कुल 10 लाख 21 हजार 907 तथा महिला कुल 9 लाख 21 हजार 760 मतदाता थे। इनमें से 6 लाख 63 हजार 816 पुरुषों ने तथा 5 लाख 64 हजार 693 महिलाओं ने मतदान किया था।
दिनभर होती रही तैयारी
मतगणना की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन विभाग बुधवार दिनभर जुटा रहा। मतगणना की जानकारी पाने तथा प्रत्याशियों के समर्थकों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नजदीक आने से रोकने के लिए सआदत पेवेलियन में बैरीकेट्स लगाए गए।
दूसरे दिन आया था परिणाम
वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान एक ईवीएम मशीन के खराब हो जाने पर तीन दिन तक मतगणना रूकी रही थी। जबकि देश की अन्य लोकसभा क्षेत्रों में हुए चुनावों के परिणाम जारी हो चुके थे। इस दौरान बैंग्लुरू से 18 घंटे बाद इंजीनियर आए थे। इसके चलते दूसरे दिन परिणाम जारी हुआ था। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण ने भाजपा के किरोड़ी सिंह बैंसला को मात्र 317 वोट से हराया था। वहीं इसके बाद 2014 में भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कांग्रेस के मोहम्मद अजहरुद्दीन को एक लाख 35 हजार 311 मतों से हराया।

Home / Tonk / Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Result 2019 :फिर जीते जौनपुरिया, नमोनारायण मीणा ने किया हार का सामना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो