scriptविडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अनुसूचित जाति व जनजाति एक्ट के तहत मिलने वाली सहायता राशि के बारे में लिया प्रशिक्षण | Trained about the act through video conferencing | Patrika News
टोंक

विडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अनुसूचित जाति व जनजाति एक्ट के तहत मिलने वाली सहायता राशि के बारे में लिया प्रशिक्षण

पंचायत समिति परिसर में स्थित राजीव सेवा केंद्र पर थानाधिकारी व थानों में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर को विडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अनुसूचित जाति व जनजाति एक्ट के तहत मिलने वाली सहायता राशि के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

टोंकFeb 29, 2020 / 02:36 pm

pawan sharma

विडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अनुसूचित जाति व जनजाति एक्ट के तहत मिलने वाली सहायता राशि के बारे में लिया प्रशिक्षण

विडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अनुसूचित जाति व जनजाति एक्ट के तहत मिलने वाली सहायता राशि के बारे में लिया प्रशिक्षण

निवाई. पंचायत समिति परिसर में स्थित राजीव सेवा केंद्र पर थानाधिकारी व थानों में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर को विडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अनुसूचित जाति व जनजाति एक्ट के तहत मिलने वाली सहायता राशि के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
विडियों कॉन्फ्रेसिंग से पुलिस कर्मियों को बताया गया कि क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम के तहत ही अनुसूचित जाति व जनजाति एक्ट के मुकदमे दर्ज हो, जिससे पीडि़त को मिलने वाली सहायता राशि तुरंत मिल सके। विडियों कॉन्फ्रेसिंग में सदर थानाधिकारी प्रक्रिता चौधरी, बरोनी थानाधिकारी गोविंद सिंह और निवाई, दत्तवास थाने के कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।
बाल तस्करी रोक के लिए सामूहिक भागीदारी जरूरी-नवनीत
टोंक. बाल तस्करी गम्भीर अपराध है। ये अपराध करने वाले आम तौर पर एक-दूसरे के साथ मिलकर करते हैं। ये बात कार्यवाहक जिला कलक्टर नवनीत कुमार ने शिव शिक्षा समिति, गायत्री सेवा संस्थान एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउेडशन की ओर से आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि बाल तस्करी रोक के लिए सामूहिक भागीदारी जरूरी हैं। अधिकारों को लेकर जागरूक होने की जरूरत है।
उन्होंने सभी गैर सरकारी संस्थाओं व प्रशासन को मिलकर साझा प्रयास करने की बात कही। बाल अधिकारता विभाग के सहायक निदेशक नवल खान ने बच्चों के सुरक्षा के तंत्र के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिले में बाल विवाह रोकथाम के लिए टास्क फोर्स का गठन हो चुका है। जिला बाल संरक्षण योजना के अनुरूप कार्य किया जा रहा है।

सन्दर्भ व्यक्ति वन्दना दुबे ने बाल श्रम मुक्त गांव व पंचायत तैयार करने की बात कही। कैलाष सत्यार्थी ने बताया कि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ मिलकर मुहिम शुरू की है। बाल कल्याण समिति सदस्य अजय जोशी व मानव तस्कर विरोधी पुलिस इकाई से भरत कुमार ने जिले में बाल श्रम के उन्मूलन एवं बाल तस्करी को पूर्णत रोकने की बात कही। इस दौरान सीताराम शर्मा, पूनम जोनवाल, शाजिया परवीन, निसार, कमलेश, प्रेम, रामकल्याण आदि मौजूद थे।
70 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
निवाई. यातायात पुलिस ने थाने के बाहर थानाप्रभारी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस कर्मियों ने बिना हेलमेट के 70 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटे। यातायात प्रभारी सांवरमल जाट ने बताया की चालकों को हेलमेट पहनने, क्षमता से ज्यादा सवारी नहीं बैठाने, सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने एवं लाइसेंस सहित वाहन के दस्तावेज साथ रखने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर लक्ष्मी देवीए दौलतराम, हीरालाल एवं विनोद कुमार सहित कई यातायातकर्मी मौजूद थे।

Home / Tonk / विडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अनुसूचित जाति व जनजाति एक्ट के तहत मिलने वाली सहायता राशि के बारे में लिया प्रशिक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो