scriptपुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि | Tributes paid to soldiers killed in Pulwama attack | Patrika News
टोंक

पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि

पुलवामा शहीदों को युवा वर्ग क ी ओर से श्रद्धांजलि दी गई। शहर के रुईपेच मैदान से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला गया। जहां 101 दीपक जलाकर दीप दान किया गया। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

टोंकFeb 15, 2020 / 10:19 am

MOHAN LAL KUMAWAT

Pulwama martyrs

मालपुरा. पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते विद्यार्थी।

टोंक. पुलवामा शहीदों को युवा वर्ग क ी ओर से श्रद्धांजलि दी गई। शहर के रुईपेच मैदान से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला गया। जहां 101 दीपक जलाकर दीप दान किया गया। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश चौधरी, आशु चौधरी, विष्णु, राजेश, विनोद, राहुल आदि मौजूद थे। इधर, कांगे्रस के प्रदेश संगठन मंत्री दीनदयाल सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कूकड़ में युवाओं ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ की ओर से पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष धारासिंह फागणा, महासचिव खुशीराम सैनी, विनोद गुर्जर, गणेश आदि शामिल थे।

मालपुरा. रेखा देवी मेमोरियल नर्सिंग स्कूल में निदेशक डॉक्टर अंकित जैन, प्राचार्य बाबूलाल सैनी के नेतृत्व में विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, वहीं जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाइवे अविकानगर टोल प्लाजा पर स्टाफ के कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में 108 एम्बुलेंस यूनियन के कर्मचारियों तथा कलमंडा ग्राम में भगत सिंह युवा संगठन के तत्वावधान में भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रोशन प्रजापत, चंदन महावर, राधे गुर्जर, बंटी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पीपलू(रा.क.). कस्बे के संस्कार पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज में पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर जवानों की बरसी पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीएन शास्त्री, स्कूल प्राचार्य अर्पणा मैत्रा, मैनेजर राजकुमार जैलवाल, व्याख्याता नितेश सक्सेना ने विद्यार्थियों को पुलवामा अटैक के बारे में जानकारी दी। इसी तरह जयकिशनपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई।

Home / Tonk / पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो