scriptvideo: मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदान के लिए किया प्रेरित, संगोष्ठी व नुक्कड़ नाटक मतदान का बताया महत्व | Voter awareness rally to be voted inspired | Patrika News
टोंक

video: मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदान के लिए किया प्रेरित, संगोष्ठी व नुक्कड़ नाटक मतदान का बताया महत्व

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
 

टोंकOct 14, 2018 / 10:26 am

pawan sharma

Voter awareness rally to be voted inspired

टोंक. रैली को झंडी दिखा कर रवाना करते जिला कलक्टर।

टोंक. विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदाता वोट डाले। इसके लिए जागरूक करने तथा वोट का महत्व बताने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी आर.सी.ढेनवाल ने शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शत प्रतिशत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडऩे तथा उन्हे मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एंड इलेक्ट्रोरल पार्टिशिपेशन प्रोग्राम (स्वीप) चलाया जा रहा है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशु राम धानका ने कहा कि जिले में बडी संख्या में नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की सभी 230 ग्राम पंचायतों व पांच नगर पालिका क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया है।
इधर, घास गांव में निकाली गई। रैली को हनुमान प्रसाद रैगर ने रवाना किया। इस दौरान ट्रेनर निर्मल जैन, बीएलओ त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव, सरपंच अनोख देवी मौजूद थे। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी के विद्यार्थियों की ओर से निकाली गईमतदाता जागरूकता रैली को सरपंच हंसराज धाकड़ ने रवाना किया।
रैली को सरपंच हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
टोडारायसिंह. कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को निर्वाचन विभाग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर जन जाग्रति रैली निकाली गई। राउमावि से जागरूकता रैली को उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली पुराना बस स्टेण्ड, मूर्ति मौहल्ला, माणक चौक, कटला चौराहा, मुख्य बाजार होते हुए एसबीआई बैंक से गंतव्य स्थल पहुंची। इसी प्रकार दतोब में जागरूकता रैली को प्रधानाध्यापक रामस्वरूप चौधरी व सरपंच बनवारी लाल जाट ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान एसएमसी सदस्य गणेश लाल धोबी, रामअवतार समेत अन्य सदस्य गण मौजूद थे। राउमावि बावड़ी में जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य दामोदर महावर व सरपंच हंसराज धाकड़ तथा राजाराम यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इधर, पंवालिया, मोर, दतोब, मेहरू, हमीरपुर, खरेड़ा, गोपालपुरा समेत अन्य पंचायत मुख्यालयो में पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

Home / Tonk / video: मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदान के लिए किया प्रेरित, संगोष्ठी व नुक्कड़ नाटक मतदान का बताया महत्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो