scriptबीसलपुर बांध का गेज हुआ 310. 84 आरएल मीटर, त्रिवेणी का गेज भी बढकऱ हुआ 3.50 मीटर | Water inflow continues in Bisalpur dam | Patrika News
टोंक

बीसलपुर बांध का गेज हुआ 310. 84 आरएल मीटर, त्रिवेणी का गेज भी बढकऱ हुआ 3.50 मीटर

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया सहित बांध के निकटवर्ती क्षेत्र में गत दिनों हुई बरसात के कारण बांध में धीमी गति से पानी की आवक बनी हुई है। बांध का गेज गुरूवार को सुबह 2 सेमी की बढ़ोतरी के साथ 310.82 आरएल मीटर हो गया है।

टोंकSep 16, 2021 / 08:46 am

pawan sharma

बीसलपुर बांध का गेज हुआ 310. 84 आरएल मीटर, त्रिवेणी का गेज भी बढकऱ हुआ 3.50 मीटर

बीसलपुर बांध का गेज हुआ 310. 84 आरएल मीटर, त्रिवेणी का गेज भी बढकऱ हुआ 3.50 मीटर

राजमहल. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया सहित बांध के निकटवर्ती क्षेत्र में गत दिनों हुई बरसात के कारण बांध में धीमी गति से पानी की आवक बनी हुई है। बांध परियोजना के अभियंताओं के अनुसार गत दिनों हुई बारिश के चलते बांध में मामूली पानी की आवक हो रही है, जिससे रोजाना बांध से जलापूर्ति व वाष्पीकरण के दौरान पानी की निकासी के बाद भी बांध का गेज घटने के बजाय यथास्थिति में है।
बांध परियोजना के कनिष्ठ अभियंता कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि बांध का गेज मंगलवार रात 8 बजे तक बांध का गेज 310.82 आर एल मीटर दर्ज किया गया था जो गुरूार को सुबह 2 सेमी की बढ़ोतरी के साथ 310.82 आरएल मीटर हो गया है।

जिसमें 13.343 टीएमसी पानी का कुल जलभराव था, जो गुरूवार सुबह आठ बजेे 13.416 टीएमसी हो गया।
बांध का गेज बिना किसी घटत-बढ़त के 310.84 आर एल मीटर पर स्थिर बना हुआ है। इसी प्रकार गत दो दिनों से बारिश के अभाव में जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज भी पिछले दो दिनों से 3.50 मीटर रह स्थिर है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल चार एमएम बारिश दर्ज की गई है। वही सीजन की अब तक कुल 713 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

Home / Tonk / बीसलपुर बांध का गेज हुआ 310. 84 आरएल मीटर, त्रिवेणी का गेज भी बढकऱ हुआ 3.50 मीटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो