scriptबीसलपुर बांध में धीमी पड़ी पानी की आवक, 312.22 आरएल मीटर पर पहुंचा गेज | Water inflow slowed in Bisalpur dam | Patrika News
टोंक

बीसलपुर बांध में धीमी पड़ी पानी की आवक, 312.22 आरएल मीटर पर पहुंचा गेज

बीसलपुर बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी से पानी की आवक होने के कारण बांध में पानी की बढ़ोत्तरी लगातारजारी है। हालांकि बुधवार को त्रिवेणी का गेज घटकर 3.60 मीटर रहने से बांध में पानी की आवक भी धिमी पडऩे लगी है।

टोंकOct 07, 2021 / 09:57 am

pawan sharma

बीसलपुर बांध में धीमी पड़ी पानी की आवक, 312.22 आरएल मीटर पर पहुंचा गेज

बीसलपुर बांध में धीमी पड़ी पानी की आवक, 312.22 आरएल मीटर पर पहुंचा गेज

राजमहल. बीसलपुर बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी से पानी की आवक होने के कारण बांध में पानी की बढ़ोत्तरी लगातारजारी है। हालांकि बुधवार को त्रिवेणी का गेज घटकर 3.60 मीटर रहने से बांध में पानी की आवक भी धिमी पडऩे लगी है।
बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी अनुसार बांध से जयपुर, अजमेर व टोंक शहरों के साथ ही इनसे जुड़े सैकड़ों गांव व कस्बों में की जा रही जलापूर्ति के दौरान हो रही पानी की निकासी के बाद बांध में मंगलवार रात 8 बजे लेकर बुधवार शाम 4 बजे तक महज 2 सेमी पानी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

बांध का गेज मंगलवार सुबह 8 बजे तक 312.18 आर एल मीटर दर्ज किया था, जिसमें 18.552 टीएमसी पानी का भराव था। वहीं मंगलवार दोपहर 2 बजे तक एक सेमी की बढ़ोत्तरी के साथ बांध का गेज 312.19 आर एल मीटर हो गया है, जिसमें 18.570 टीएमसी का जलभराव हो गया है।

मंगलवार रात 8 बजे गेज 312.20 आर एल मीटर हा गया था। जिसमें 18.618 टीएमसी पानी का भराव था। जो बुधवार सुबह तक 2 सेमी की बढ़ोत्तरी के साथ गेज 312.22 आर एल मीटर हो गया, जिसमें 18.713 टीएमसी का जलभराव था जो शाम 4 बजे तक बिना किसी घटत बढ़त के यथास्थिति में बना रहा।
इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज मंगलवार को 3.80 मीटर चल रहा था जो बुधवार सुबह तक 10 सेमी घटकर 3.70 मीटर रह गया वही बुधवार शाम तक फिर से 10 सेमी घटकर 3.60 मीटर रह गया है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश शून्य दर्ज की गई है।

Home / Tonk / बीसलपुर बांध में धीमी पड़ी पानी की आवक, 312.22 आरएल मीटर पर पहुंचा गेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो