scriptअनियमितता मिलने पर उचित मूल्य दुकान का सारी राशन सामग्री जब्त कर अन्य डीलर को सौंपी | Wheat less in inspection than kerosene more than stock | Patrika News
टोंक

अनियमितता मिलने पर उचित मूल्य दुकान का सारी राशन सामग्री जब्त कर अन्य डीलर को सौंपी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकMar 31, 2019 / 04:39 pm

pawan sharma

wheat-less-in-inspection-than-kerosene-more-than-stock

अनियमितता मिलने पर उचित मूल्य दुकान का सारी राशन सामग्री जब्त कर अन्य डीलर को सौंपी

बंथली. देवड़ावास जीएसएस की ओर संचालित उचित मूल्य दुकान का शुक्रवार रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक रामअवतार चौधरी ने निरीक्षण किया। इसमें स्टॉक में गेंहू कम मिला तो केरोसीन ज्यादा मात्रा में मिलने पर प्रवर्तन निरीक्षक चौधरी ने मिले गेहूं व केरोसीन को जब्त कर अन्य उचित मूल्य दुकानदार को वितरण के लिए सौंप दिया।
उल्लेखनीय हैं कि प्रवर्तन निरीक्षक चौधरी ने जीएसएस स्थित उचित मूल्य दुकान निरीक्षण कर पहुंचे तो वहा जांच में स्टॉक के अंदर आठ क्विंटल गेहूं कम मात्रा में मिला तो 112 लीटर केरोसीन कम मात्रा में मिला। दुकानदार हरिप्रसाद विजय से इसकी जानकारी मांगी तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए, बाद में दुकान का सारी राशन सामग्री जब्तकर देवड़ावास के उचित मूल्य दुकानदार रामदेव गुर्जर को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि गेहंू कम एवं केरोसीन अधिक मिलने की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर जीएसएस व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण देख चौंके एसडीओ
पलाई(उनियारा). ग्राम पंचायत पलाई में एसडीओ संतोष कुमार मीणा ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास विवादित जगह का निरीक्षण किया। राजकीय प्राथमिक स्कूल भवन के आगे व पीछे कच्चे खुले नालों को कचरे व मलबे से अटे पड़े देख पंचायत स्तरीय कर्मचारियों को शीघ्र ही नालों की सफाई करवाने के दिशा-निर्देश दिया। एसडीओ ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास विवादित जगह का भी निरीक्षण किया। विवादित जगह पर अतिक्रमण को देखकर नाराजगी व्यक्त की। ग्राम पंचायत प्रशासन व पटवारी बालूराम जाट को तीन दिन में अतिक्रमण हटाने के निदश दिए। वहीं निरीक्षण के द्वौरान सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी नदारद रहे। इस अवसर पर पटवारी बालूराम जाट, रोजगार सहायक प्रहलाद वर्मा, वार्डपंच भंवरलाल गुर्जर, शंंकर लाल सैन, मांगीलाल रैगर, पंचायत सहायक बाबूलाल धाकड़, बबलू सैन, हेमन्त जांगिड आदि ग्रामीण मौजूद थे। निप्र

Home / Tonk / अनियमितता मिलने पर उचित मूल्य दुकान का सारी राशन सामग्री जब्त कर अन्य डीलर को सौंपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो