scriptलम्बित मांगों को लेकर राजमहल फिल्टर प्लांट पर श्रमिकों का धरना शुरू | Workers start protesting at Rajmahal filter plant | Patrika News
टोंक

लम्बित मांगों को लेकर राजमहल फिल्टर प्लांट पर श्रमिकों का धरना शुरू

भारतीय जलदाय विभाग कर्मचारी महासंघ जयपुर व अजमेर सम्भाग के कार्मिकों ने बीसलपुर-टोंक-उनियारा पेयजल परियोजना के राजमहल फिल्टर प्लांट के मुख्य दरवाजे पर अनिश्चितकालिन धरने की शुरुआत की।

टोंकDec 12, 2019 / 04:46 pm

pawan sharma

लम्बित मांगों को लेकर राजमहल फिल्टर प्लांट पर श्रमिकों का धरना शुरू

लम्बित मांगों को लेकर राजमहल फिल्टर प्लांट पर श्रमिकों का धरना शुरू

राजमहल. राजस्थान संयुक्त कर्मचारी एवं मजदूर संघ के तत्वावधान में भारतीय जलदाय विभाग कर्मचारी महासंघ जयपुर व अजमेर सम्भाग के कार्मिकों ने बुधवार को बीसलपुर-टोंक-उनियारा पेयजल परियोजना के राजमहल फिल्टर प्लांट के मुख्य दरवाजे पर अनिश्चितकालिन धरने की शुरुआत की।
धरने पर बैठे श्रमिकों व निजी सुरक्षा गार्डोंे के साथ ही संघ के अजमेर सम्भाग अध्यक्ष सीता राम वैष्णव ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर पूर्व में कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों के अलावा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया दिया।
मांगों को लेकर पांच बार धरना भी दिया जा चुका है, जिसमें विभाग के अधिकारियों के साथ ही बीसलपुर-टोंक-उनियारा पेयजल परियोजना व जयपुर, अजमेर पेयजल परियोजना पर कार्य देख रही कम्पनियों के साथ ही संवेदक के साथ बैठकों में जल्द मांगे पूरी करने के आश्वासन ही मिले, लेकिन मांगों की पूर्ति नहीं की गई, जिससे नाराज श्रमिक मांगे पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखेंगेे। वहीं आगामी सोमवार से श्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
धरना व अनशन जारी
टोंक. गांधी पार्कके समीप रालीला मैदान में चल रहे महानरेगा संविदा कार्मिक संघ का धरना व अनशन बुधवार को जहां जारी रहा। वहीं कार्मिकों ने सरकार से मांगे मनवाने के लिए शहर में कईस्थानों पर सफाईकी। वहीं गांधी पार्कमें महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाईकी।
संघ के महामंत्री महावीर बाहेती ने बताया कि वर्ष 2013 में निकाली गई कनिष्ठ लिपिक की भर्ती में ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग में संविदा के आधार पर कार्य कर रहे कार्मिकों को बोनस अंक देने का प्रावधान किया था, लेकिन इस की प्रक्रिया बाद में रोक दी गई।
इस प्रक्रिया को राज्य सरकार की ओर से रोक हटने के बाद भी शुरू नहीं किया गया। ऐसे में धरना देकर सरकार के सामने मांग रखी गई। उन्होंने सरकार को चेताने व मांगें मानने के लिए सफाईअभियान चलाया है। धरने में प्रदेशभर से मनरेगा कार्मिक शामिल हुए हैं।

Home / Tonk / लम्बित मांगों को लेकर राजमहल फिल्टर प्लांट पर श्रमिकों का धरना शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो