scriptनियुक्ति के तीन दिन पहले दुनिया छोड़ गया ‘भरत’ | Youth dies due to motorcycle collision | Patrika News
टोंक

नियुक्ति के तीन दिन पहले दुनिया छोड़ गया ‘भरत’

पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के बस स्टैण्ड स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी-फारसी शोध संस्थान के पास शुक्रवार रात दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई तथा तीन जने घायल हो गए।

टोंकApr 10, 2021 / 05:22 pm

pawan sharma

नियुक्ति के तीन दिन पहले दुनिया छोड़ गया ‘भरत’

नियुक्ति के तीन दिन पहले दुनिया छोड़ गया ‘भरत’

टोंक. दूनी. पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के बस स्टैण्ड स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी-फारसी शोध संस्थान के पास शुक्रवार रात दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई तथा तीन जने घायल हो गए। मृतक निवारिया गांव निवासी भरत उर्फ मोनू पुत्र रायचंद मीणा है। सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था। मां, भाई-बहन सहित परिजन बेसुध हो रहे थे।
गांव के महिला-पुरुष उन्हें ढांढ़स बंधा रहे थे। शनिवार सुबह गांव में भरत का शव पहुंचा तो चीख-पुकार एवं विलाप के गमगीन माहौल से मौजूद लोगों की आंखों से आंसू आ गए। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी-फारसी शोध संस्थान के पास दो मोटरसाइकिल में टक्कर में चार जने घायल हो गए थे।
इनमें निवारिया निवासी भरत मीणा, शोभराज पुत्र शिवराज मीणा, धन्ना तलाई टोंक निवासी सोहेल पुत्र जावेद, काली पलटन निवासी अरबाज पुत्र राशिद घायल हो गए। घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने भरत को मृत घोषित कर दिया। रात को शव मोर्चरी में रखने के बाद शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
तीन दिन बाद थी नियुक्ति
निवारिया निवासी राजेश मीणा ने बताया कि मृतक भरत के पिता रायचंद मीणा पुलिस में कांस्टेबल थे। चार वर्ष पहले एक दुर्घटना में घायल होने से चल रहे उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक आश्रित कोटे से तीन दिन बाद 12 अप्रेल को विभाग की ओर से कनिष्ठ लिपिक पद पर ज्वाइंनिंग दी जाने वाली थी। इसको लेकर मृतक भरत खुशी-खुशी तैयारियों में व्यस्त था।

Home / Tonk / नियुक्ति के तीन दिन पहले दुनिया छोड़ गया ‘भरत’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो