23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा के अंतर्गत शनिवार को अंबिकापुर में बॉस्केटबॉल (बालक/बालिका अंडर-17), शतरंज (बालक/बालिका अंडर-14, 17, 19) और खो-खो (बालक/बालिका अंडर-19) स्पर्धा की शुरुआत हो गई। पहले दिन रायपुर संभाग की बालक-बालिका दोनों वर्गों की बॉस्केटबाल टीमें जीत से शुरुआत करने में सफल रहीं।