scriptजयपुर की शान है 250 साल से भी पुराना यह महल, माचिस की एक तिल्ली से रोशन हो जाता है पूरा! | Amer Palace Amer Jaipur Rajasthan | Patrika News
ट्रेवल

जयपुर की शान है 250 साल से भी पुराना यह महल, माचिस की एक तिल्ली से रोशन हो जाता है पूरा!

इसके चर्चे दूर-दूर तक हैं। इस खूबसूरत महल के फोटोज में इसकी भव्यता निहारें…

Aug 18, 2017 / 05:52 pm

Vijay ram

Amer Palace Rajasthan

Amer Palace Rajasthan

राजस्थान की राजधानी जयपुर जिसे भारत का पेरिस कहा जाता है, किले महलों की एक फेमस नगरी भी है। प्राचीन समय में राजपूताना के नाम से विख्यात राजस्थान अपनी सुंदरता के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। यहां के स्थलों में इसकी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत की भव्यता झलकती हैं।
यही कारण है कि यहां आने वाला हर देशी-विदेशी पर्यटक अपने साथ सुनहरी यादें समेटकर ले जाता है। राजपूताना के राजसी ठाटबाट की झलक दर्शाने वाले प्रमुख ऐतिहासिक किलों एवं महलों में से एक है आमेर का महल।
यह अपनी विशालता, भव्यता और सुंदरता के कारण दुनिया के गिने-चुने दुर्गों में से एक माना जाता है। मावठा झील के किनारे बने इस महल के प्रवेश द्वार की भव्यता को देखकर ऐसा लगता है मानो सोने की प्लेट पर हीरे मोती जड़ दिए हों और उन्हें पत्थर की दीवार पर सजा दिया गया हो। इसकी सुंदरता इतनी थी कि राजा 12 रानियों के साथ यहीं रहता था। इसके चर्चे दूर-दूर तक हैं। इस खूबसूरत महल के फोटोज में इसकी भव्यता निहारें…

Home / Travel / जयपुर की शान है 250 साल से भी पुराना यह महल, माचिस की एक तिल्ली से रोशन हो जाता है पूरा!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो