scriptझीलों की नगरी के नाम से दुनियाभर में मशहूर है उदयपुर, इस बार आप भी करें यहां कि सैर | Udaipur beautiful city of Lakes to visit in rajasthan | Patrika News
दस का दम

झीलों की नगरी के नाम से दुनियाभर में मशहूर है उदयपुर, इस बार आप भी करें यहां कि सैर

झीलों की नगरी के नाम से दुनियाभर में मशहूर उदयपुर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो अपने इतिहास, संस्कृति एवम् अपने अाकर्षक स्थलों के लिये प्रसिद्ध

Nov 12, 2017 / 05:38 pm

युवराज सिंह

udaipur

हवाई मार्ग: सबसे नजदीकी हवाई अड्डा उदयपुर हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा डबौक में है। जयपुर, जोधपुर औरंगाबाद, दिल्लीक तथा मुंबई से यहाँ नियमित उड़ाने उपलब्धत हैं।…रेल मार्ग: यहाँउदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन नामक रेलवे स्टेिशन है। यह स्टे‍शन देश के अन्य शहरों से जुड़ा हुआ है।…सड़क मार्ग: यह शहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्याद 8 पर स्थित है। यह सड़क मार्ग से जयपुर से 9 घण्टे, दिल्ली से 14 घण्टे तथा मुंबई से 17 घण्टे की दूरी पर स्थित है।

Home / Dus Ka Dum / झीलों की नगरी के नाम से दुनियाभर में मशहूर है उदयपुर, इस बार आप भी करें यहां कि सैर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो