script19 साल बाद ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में होगा जबरदस्त बदलाव, इनको मिली जिम्मेदारी | Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati iconic tune to change | Patrika News
TV न्यूज

19 साल बाद ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में होगा जबरदस्त बदलाव, इनको मिली जिम्मेदारी

केबीसी के 11वें सीजन ( Kaun Banega Crorepati Season 11 ) का प्रसारण 19 अगस्त से रात 9 बजे होने जा रहा है। इस नए सीजन के लिए तैयारियां हो चुकी हैं। इसका पहला प्रोमो भी जारी किया जा चुका है।

मुंबईAug 08, 2019 / 02:06 pm

पवन राणा

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

मुंबई। टीवी के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ( केबीसी ) की पहचान की बात की जाए तो 3 चीजें जहन में आती हैं। पहला- अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) , दूसरा- आकर्षक फॉरमेट और तीसरा- इसकी लोकप्रिय ट्यून। जी हां, केबीसी की लोकप्रिय धुन बजते ही फैंस को अहसास हो जाता है कि स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन दिखने वाले हैं। लेकिन अब ये धुन बदलने जा रही है। केबीसी के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है।

kbc Amitabh

Kaun Banega Crorepati Season 11

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केबीसी में अब 19 साल से बज रही ट्यून की जगह नई धुन बनाई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी नामचीन संगीतकार अजय-अतुल को सौंपी गई है। केबीसी से जुड़ने पर संगीतकार फूले नहीं समा रहे हैं। उनका कहना है कि ये उनके लिए गौरव की बात है।

Amitabh KBC

अजय-अतुल के अनुसार, पहले से दर्शकों के दिलो-दिमाग में बसी धुन को नया टच कैसे दिया जाए। हालांकि हमने कोशिश की है। इस बार नया फ्लेवर लाया जा रहा है। केबीसी ट्यून को ज्यादा असरदार और कर्णप्रिय बनाने के लिए ऑर्केस्ट्रा के स्वर के माध्यम से मौजूदा धुन को नया टच दिया गया है। आपको बता दें कि अजय-अतुल के नाम कई सुपरहिट फिल्मों का संगीत है। इनमें मराठी फिल्म ‘सैराट’ प्रमुख है। इसी मूवी का हिन्दी रिमेक ‘धड़क’ में भी इन्होंने ही संगीत दिया है। ‘ब्रदर’ और सिंघम में भी ये जोड़ी अपना लोहा मनवा चुकी है।

केबीसी के 11वें सीजन ( Kaun Banega Crorepati Season 11 ) का प्रसारण 19 अगस्त से रात 9 बजे होने जा रहा है। इस नए सीजन के लिए तैयारियां हो चुकी हैं। इसका पहला प्रोमो भी जारी किया जा चुका है।

Home / Entertainment / TV News / 19 साल बाद ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में होगा जबरदस्त बदलाव, इनको मिली जिम्मेदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो