नई दिल्लीPublished: Jul 06, 2021 09:45:36 am
Shweta Dhobhal
समर के जन्मदिन पर बॉ उसे तोहफे के रूप में नंदनी दे देती है। जिससे पूरा परिवार खुश हो जाता है। वहीं दूसरी वनराज को परिवार के करीब देख काव्या अपने गुस्से को काबू में नहीं कर पा रही है। जानिए आज रात 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होगा।
नई दिल्ली। शो अनुपमा में समर का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अनुपमा ने बॉ से समर के लिए खास तोहफा भी मांगा। बॉ भी पूरे परिवार को चौंकाते हुए नंदनी और समर की सगाई के लिए राजी हो जाती है। जिसे देख काव्या काफी गुस्सा हो जाती है। वहीं वो समर और वनराज के बीच हुई बातों को जानने की कोशिश करती है। जिसकी वजह से उसे वनरजा के गुस्से का सामना करना पड़ता है। जानिए क्या होगा आज रात 'अनुपमा' के एपिसोड में।