scriptarjun bijlani tested for omicron, facing new symptoms | बॉलीवुड इंडस्ट्री में ओमिक्रोन ने की एंट्री, एक्टर अर्जुन बिजलानी हुए इसके पहले शिकार | Patrika News

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ओमिक्रोन ने की एंट्री, एक्टर अर्जुन बिजलानी हुए इसके पहले शिकार

locationनई दिल्लीPublished: Dec 31, 2021 11:44:25 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

कोरोना का नय़ा वैरिएंट कितना खतरनाक है इसका अंदाजा तो नहीं, लेकिन बढ़ते मामले देख कर लग रहा है कि सरकार और लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। कोविड के दौर में एक बार फिर से पिक्चर हॉल वगैरह खुल जाने से जनता के बीच खतरा बना हुआ है।

arjun_bijlani_1.jpg
ARJUN BIJLAN
कोरोना ने अपने पैर एक बार फिर से पसार लिए हैं। इस बार ये नए वैरिएंट के साथ उतरा है। यह पहले जितना खतरनाक है या नहीं इसको लेकर अभी असमंजस की स्थिति है लेकिन मामले बढ़ते देख सरकार औऱ जनता सचेत हो गई है। अब तो इंटरटेनमेंट जगत पर भी इसका खतरा मंडरा रहा है। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ गए हैं। अभी हालिया खबर डांसर और एक्टर नोरा फतेही की सामने आई है। वे भी कोरोना से जूझ रही हैं और खुद इसकी पुष्टि की है। कुछ समय पहले एक्टर अर्जुन बिजलानी के भी कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई थी लेकिन अब सामने आया है कि वे कोविड के नए वैरिएंट से जूझ रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.