scriptarunodai sharma will be seen in latest episode of kbc 13 | KBC: ये है अबतक का सबसे तूफानी बच्चा, Bigg B की भी कर दी बोलती बंद | Patrika News

KBC: ये है अबतक का सबसे तूफानी बच्चा, Bigg B की भी कर दी बोलती बंद

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2021 11:30:19 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

कौन बनेगा करोड़पति' अपने हर सीजन के साथ ही नया कॉन्सेप्ट लेकर आता है। हर सीजन अपने आप में दिलचस्प होता है।

arunodai_sharma.jpg
कौन बनेगा करोड़पति' अपने हर सीजन के साथ ही नया कॉन्सेप्ट लेकर आता है। हर सीजन अपने आप में दिलचस्प होता है। शो में कई बार ऐसे कंटेस्टेंट आते हैं जो अपने हुनर से कुछ अलग ही छाप छोड़ जाते हैं, फिर चाहे बच्चा हो या बड़ा। कई बार शो में ऐसे कंटेस्टेंट आ जाते हैं जिनसे मिलकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह जाते हैं। कुछ ऐसा ही शो के आगे आने वाले एपिसोड में होने वाला है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.