भारती के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है। ट्विटर पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। दाढ़ी पर भारती के कमेंट पर कई लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। मामले को बढ़ता देख भारती ने इसपर सभी से माफी मांगी, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।Babbu Maan Reply To Bharti SINGH.
— Mani Behgal (@manipcp7) May 15, 2022
Watch till end !@bharti_lalli @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/JjbPF4XyRc
भारती सिंह ने वीडियो में कहा कि मैंने वो वीडियो बार बार देखा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप लोगों भी वो वीडियो देखें।
भारती ने आगे कहा- मैंने कभी भी किसी धर्म या किसी जाति के बारे में नहीं बोली कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये प्रॉब्लम होती है। मैंने किसी पंजाबी के लिए नहीं बोला है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है। मैं जनरल बोल रही थी। कॉमेडी कर रही थी अपनी दोस्त के साथ। दाढ़ी-मूंछे तो आज कल हर कोई रखता है, लेकिन अगर मेरी बात से किसी भी धर्म के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैं खुद पंजाबी हूं। मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं।मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं।सुनिए, कॉमेडियन भारती सिंह को क्यों दाढ़ी-मूंछ वालों से हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी..@bharti_lalli #laughterqueen #BhartiSingh #bollywoodupdates #BollywoodNews #BollywoodGossip pic.twitter.com/MgjysUD280
— TheSootr (@TheSootr) May 16, 2022
वीडियो के साथ भारती ने कैप्शन में लिखा है- मैं कॉमेडी करती हूं लोगों को खुश करने के लिए, ना कि किसी का दिल दुखाने के लिए अगर मेरी किसी बात से कोई हर्ट हुआ हो तो माफ कर देना अपनी बहन समझकर।