scriptbigg boss 16 contestant shalin bhanot ex wife dalljiet kaur all set to marry uk based nikhil patel in march 2023 | शालीन भनोट की एक्स-वाइफ दलजीत कौर ने की सगाई, दो बच्चों के पिता से इस दिन करेंगी शादी | Patrika News

शालीन भनोट की एक्स-वाइफ दलजीत कौर ने की सगाई, दो बच्चों के पिता से इस दिन करेंगी शादी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2023 02:46:38 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

जहां एक ओर बिग बॉस 16 में शालीन भनोट अपने गेम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं तो वहीं अब उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर सगाई कर सुर्खियों में आ गई हैं। दलजीत कौर ने अचानक सगाई कर सभी को हैरान कर दिया है।

dalljiet kaur
dalljiet kaur
जी हां बिग बॉस 16 के शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दलजीत कौर ने यूके बेस्ड बिजनसमैन से सगाई भी कर ली है। दोनों की तस्वीरें सोसल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.