script‘रामायण’ फिर से बने तो दीपिका और सुनील लहरी करना चाहेंगे ये किरदार, ‘सीता’ की पसंद चौंका देगी | Dipika Chikhlia and Sunil Lahri would do these Ramayana Roles | Patrika News
TV न्यूज

‘रामायण’ फिर से बने तो दीपिका और सुनील लहरी करना चाहेंगे ये किरदार, ‘सीता’ की पसंद चौंका देगी

एक इंटरव्यू के दौरान ‘रामायण’ में सीता का रोल निभा चुकी दीपिका से पूछा कि अगर फिर से रामायण बनती है तो वह कौनसा किरदार करना चाहेंगी।

मुंबईMay 12, 2020 / 12:54 am

पवन राणा

'रामायण' फिर से बने तो दीपिका और सुनील लहरी करना चाहेंगे ये किरदार, 'सीता' की पसंद चौंका देगी

‘रामायण’ फिर से बने तो दीपिका और सुनील लहरी करना चाहेंगे ये किरदार, ‘सीता’ की पसंद चौंका देगी

मुंबई। ‘रामायण’ सीरियल के 33 साल बाद फिर से प्रसारण ने इसके किरदारों को दोबारा घर-घर तक पहुंचा दिया है। इसकी पॉपुलैरिटी ने दूरदर्शन को भी नंबर वन चैनल बना दिया है। इसके हर किरदार को लोग आज भी असल के धार्मिक पात्र जैसे ही मानते हैं। हाल ही एक इंटरव्यू में दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने फिर से रामायण बनने पर अपने पसंदीदा किरदारों को स्क्रीन पर उतारने की इच्छा जाहिर की है।

'रामायण' फिर से बने तो दीपिका और सुनील लहरी करना चाहेंगे ये किरदार, 'सीता' की पसंद चौंका देगी

एक इंटरव्यू के दौरान ‘रामायण’ में सीता का रोल निभा चुकी दीपिका से पूछा कि अगर फिर से रामायण बनती है तो वह कौनसा किरदार करना चाहेंगी। इस पर दीपिका ने कहा कि वह कैकयी का रोल निभाना चाहेंगी। कैकयी ने ही मंथरा के बहकावे में श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास देने का वचन राजा दशरथ से लिया था।

'रामायण' फिर से बने तो दीपिका और सुनील लहरी करना चाहेंगे ये किरदार, 'सीता' की पसंद चौंका देगी

वहीं, लक्ष्मण का रोल निभा चुके सुनील लहरी ने इसी सवाल के जवाब में रावण का किरदार निभाने की इच्छा जताई। उनका मानना है कि रावण के किरदार में कई रंग हैं जो कलाकार को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है।

आपको बता दें कि ‘रामायण’ को 33 साल बाद लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित किया गया था। इसकी टीआरपी ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था। ये सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीवी शो बन गया।

Home / Entertainment / TV News / ‘रामायण’ फिर से बने तो दीपिका और सुनील लहरी करना चाहेंगे ये किरदार, ‘सीता’ की पसंद चौंका देगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो