Ghum hai kisikey pyaar meiin 8 october written Update : विराट ने बचाई सई की जान
नई दिल्लीPublished: Oct 08, 2021 09:18:43 am
सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई का एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो गया है । उसके बाद एक्सीडेंट के लिए सब विराट को ही जिम्मेबार ठहरा रहे है।
नई दिल्ली। सीरियल गुम है किसी के प्यार में कई सारे नए बदलाव एक साथ आ रहे हैं । जहां सम्राट के वापस आने से पत्रलेखा और सम्राट की जिंदगी में बदलाव नजर आए । वही सई ने घर छोड़ने का फैसला लिया। और सई का एक्सीडेंट हो गया।