TV न्यूज

बॉलीवुड में कभी नहीं मिला चांस, अब इस प्लेटफॉर्म में दिखाएंगे अपना टैलेंट

लेखिका भवानी अय्यर ने कहा कि जिन लोगों में लिखने की कला है, लेकिन वह किसी कारण से अपनी….

मुंबईOct 03, 2019 / 04:47 pm

Shaitan Prajapat

Bhavani Iyer Abhishek Chaubey

‘इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट’ के आगामी संस्करण आयोजन 12 और 13 अक्टूबर को मायानगरी मुंबई में किया जाएगा। इसके ज्यूरी मेंबर्स में ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे, ‘राजी’ की लेखिका भवानी अय्यर, ‘परिणीता’ के निर्माता प्रदीप सरकार और फिल्म संपादक एवं पटकथा लेखक अपूर्व असरानी को शामिल किया गया है। इसमें 50 घंटों में स्क्रैच, स्क्रिप्टिंग, शूटिंग, स्क्रिप्टराइटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन जैसी चीजें शामिल रहेंगी।
लेखिका भवानी अय्यर इसमें शॉर्ट स्क्रिप्टराइटिंग चैलेंज के जज के रूप में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों में लिखने की कला है, लेकिन वह किसी कारण से अपनी कला का प्रदर्शन नहीं कर सके। यह उन सभी के लिए बहुत मौका है, इस मंच के माध्यम से वह अपना टैलेंट दिखा सकते हैं।
अभिषेक चौबे ने बताया कि वह महज 50 घंटों में स्क्रैच से ’50 घंटे में फिल्म निर्माण’ की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनौती का हिस्सा बनकर मैं बेहद ही उत्साहित हूं और फिल्म निर्माताओं के पास बताने के लिए किस तरह की चीजें हैं, इसे जानने के लिए भी मैं बहुत उतावला हूं।’

Home / Entertainment / TV News / बॉलीवुड में कभी नहीं मिला चांस, अब इस प्लेटफॉर्म में दिखाएंगे अपना टैलेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.