भगवान शिव का किरदार मिला तो इस एक्टर ने छोड़ दी शराब और सिगरेट
मुंबईPublished: Oct 02, 2019 05:38:23 pm
नम: का मतलब पहले हम सिर्फ नमन ही समझते थे लेकिन इसका एक और अर्थ है नारायण और महादेव।


vikas manaktala
'नम:' शो भगवान विष्णु और भगवान शिव की अनोखी दोस्ती की कहानी है। यह अन्य माइथोलॉजिकल शो शोज से अलग है। नम: का मतलब पहले हम सिर्फ नमन ही समझते थे लेकिन इसका एक और अर्थ है नारायण और महादेव। यह कहना है विकास मनकटला और सावी ठाकुर का जो कि इस शो में महादेव और नारायण का किरदार निभा रहे हैं। इन दोनों अभिनेताओं ने पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत में शो को लेकर अपने अनुभव साझा किए।