script‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण बने नीतीश भारद्धाज आज फिर जिएंगे वह किरदार, गूंजेगा ‘यदा यदा हि धर्मस्य…’ | Mahabharat serial fame Shri krishna Nitish Bharadwaj to play again | Patrika News
TV न्यूज

‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण बने नीतीश भारद्धाज आज फिर जिएंगे वह किरदार, गूंजेगा ‘यदा यदा हि धर्मस्य…’

श्रीकृष्ण का किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि लोग नीतीश भारद्धाज की भगवान की तरह पूजा करने लगे। कृष्ण बने उनकी फोटोज पर माला पहनाई जाने लगी। जब नीतीश कहीं घूमने जाते तो उनके पीछे सैकड़ों…

मुंबईAug 24, 2019 / 01:35 pm

पवन राणा

फिर कृष्ण बनेंगे नीतीश भारद्धाज, जन्माष्टमी पर बोलेंगे- यदा यदा हि धर्मस्य...

फिर कृष्ण बनेंगे नीतीश भारद्धाज, जन्माष्टमी पर बोलेंगे- यदा यदा हि धर्मस्य…

मुंबई। देश के सबसे सफल टीवी सीरीयल्स में से एक ‘महाभारत’ के मुख्य पात्र श्रीकृष्ण का रोल अदा कर लोकप्रियता के चरम पर पहुंचे नीतीश भारद्धाज एक बार फिर से कृष्ण को जिएंगे। जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित नाटक में वह इस पात्र को फिर से जीवंत करते दिखाई देंगे।

फिर कृष्ण बनेंगे नीतीश भारद्धाज, जन्माष्टमी पर बोलेंगे- यदा यदा हि धर्मस्य...

नीतीश भारद्धाज नाटक ‘चक्रव्यूह’ में श्रीकृष्ण का किरदार शनिवार को मंच पर अदा करेंगे। आपको बता दें कि नीतीश भारद्धाज 1988 में प्रसारित ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण बने नजर आए थे। ये किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि लोग उनकी भगवान की तरह पूजा करने लगे। कृष्ण बने उनकी फोटोज पर माला पहनाई जाने लगी। जब नीतीश कहीं घूमने जाते तो उनके पीछे सैकड़ों लोग हाथ जोड़कर खड़े हो जाते। माला पहनाने और चरण स्पर्श के लिए होड़ सी लग जाती थी।

फिर कृष्ण बनेंगे नीतीश भारद्धाज, जन्माष्टमी पर बोलेंगे- यदा यदा हि धर्मस्य...

इस कालजयी किरदार को निभाने के बाद उनकी छवि ‘भगवान’ वाले रोल निभाने वाले अभिनेता की ही बन गई। महाभारत के बाद उन्हें ऐसे ही रोल दिए गए। टीवी सीरीयल्स के अलावा वह कुछ एक फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों में नजर आए। 1996 में चुनाव भी लड़ा। सांसद बने। फिर चुनाव लड़ा और हार गए। इसके बाद उन्होंने अभिनय करना छोड़ पुणे में फार्म डवलप किया।

Home / Entertainment / TV News / ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण बने नीतीश भारद्धाज आज फिर जिएंगे वह किरदार, गूंजेगा ‘यदा यदा हि धर्मस्य…’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो