नई दिल्ली | बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में नजर आ रही हैं। राखी घर के अंदर बहुत बढ़िया गेम खेल रही हैं। फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं राखी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बार चर्चाओं में रहती हैं। वो अपने पति रितेश के बारे में शो के अदंर कई खुलासे कर चुकी हैं। राखी चाहती हैं कि उनके पति रितेश एक बार दुनिया के सामने आए और उनका हाथ थामें। राखी ने बताया था कि वो पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से रितेश से नहीं मिली हैं। वहीं हाल ही में राखी ने अपनी मां से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी। उनकी मां इन दिनों अस्पताल में एडमिट हैं और ये देखकर राखी बहुत इमोशनल हो गई थीं। अब राखी की मां ने खुद अपने दामाद रितेश (Riteish) की खूब तारीफ की है।
बॉलीवुड की वो 5 सफल अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने दम पर दी हिट फिल्में.. हीरो पर पड़ती हैं भारी
राखी सावंत की मां जया सावंत (Jaya Sawant) ने हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत में बताया कि उनके दामाद बहुत अच्छे हैं। उन्होंने बीमारी के वक्त भारत आकर उनका ख्याल रखा। राखी की मां ने कहा कि रितेश ने मेरा ख्याल रखा है। मेरे अस्पताल में एडमिट होने पर वो यहां भारत आए थे और सारे बिल भी पे कर दिए। वो जल्द ही बिग बॉस 14 में एंट्री करेंगे। उन्होंने मुझसे वादा किया है कि वो दुनिया के सामने अपनी पहचान उजागर करेंगे और राखी को पत्नी के तौर पर स्वीकार करेंगे। वो भारत आने की काफी कोशिश कर रहे हैं।
.@ashukla09 ke pyaar mein pagal #RakhiSawant kya aaj bana ke hi rakhengi unhe apna pati? 🤭
— ColorsTV (@ColorsTV) January 13, 2021
Watch #BiggBoss tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 pic.twitter.com/j7YjjMCyYm
राखी की मां ने आगे कहा कि रितेश और राखी एक दूसरे के साथ खुश रहें और अपने जीवन को अच्छे से बढ़ाए यही मैं चाहती हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि रितेश जल्द ही बिग बॉस के अंदर एंट्री करेंगे और राखी के साथ नजर आएंगे। गौरतलब हो कि राखी से साल 2019 में रितेश से शादी की थी लेकिन आजतक उनके पति ने दुनिया के सामने अपनी पहचान नहीं दिखाई है। जिस कारण उनकी शादी को एक पब्लिसिटी स्टंट भी माना गया। हालांकि अब राखी की मां ने भी उनकी बेटी की शादी पर मुहर लगा दी है।