scriptSameer Sharma की मौत के बाद लोगों ने कहा- इंडस्ट्री में कितना तनाव है ये साफ दिखता है | sameer sharma suicide people saying industry's stress is so clear | Patrika News
TV न्यूज

Sameer Sharma की मौत के बाद लोगों ने कहा- इंडस्ट्री में कितना तनाव है ये साफ दिखता है

टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) से इससे पहले कई एक्टर्स सुसाइड जैसा कदम उठा चुके हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग अपना जीवन इस तरह समाप्त कर रहे हैं।

नई दिल्लीAug 06, 2020 / 08:45 pm

Sunita Adhikari

sameer_sharma_1.jpg

sameer sharma suicide case

नई दिल्ली: साल 2020 फिल्म और टीवी इंडस्ट्री (Film And TV Industry) के लिए काफी बुरा साबित हो रहा है। जहां एक तरफ ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), इरफान (Irrfan Khan) और सरोज खान (Saroj Khan) जैसी बड़ी हस्तियां इस दुनिया को अलविदा कह गए तो वहीं कई स्टार्स ने आत्महत्या कर ली। हाल ही में ये रिश्ते हैं प्यार के सीरियल के एक्टर समीर शर्मा (Sameer Sharma Suicide) ने मलाड के अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली। सोसाइटी के गार्ड ने समीर के शव को पंखे से लटकता देखा जिसके बाद पुलिस की इसकी जानकारी दी गई। टीवी इंडस्ट्री से इससे पहले कई एक्टर्स सुसाइड जैसा कदम उठा चुके हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग अपना जीवन इस तरह समाप्त कर रहे हैं।
समीर शर्मा की मौत की खबर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए दी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि समीर के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। साथ ही लोग फिल्म इंडस्ट्री को लेकर सवाल उठाने लगे हैं।
View this post on Instagram

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke actor Sameer Sharma is no more. Sameer Sharma who has featured in many shows Jyoti, Kahaani Ghar Ghar Kii, Left Right Left, Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon – Ek Baar Phir etc was found hanging in his apartment in Malad West. As per a report in Mid-day, the night duty watchman saw the body and informed the people and the police came to the spot. The police as per reports felt that the actor committed suicide two days back. No suicide note was found in the house. Earlier, Sameer went through a major health ailment but recovered and even got back to acting. He was presently part of Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke the Star Plus show. He played the role of Kuhu’s father in the show. A case of accidental death has been registered and the body has been sent for autopsy. #sameersharma #rip 🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

एक यूजर ने लिखा, ‘ये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री कैसी डार्क है। भगवान करे उनकी आत्मा को शांति मिले। बॉलीवुड में ये क्या हो रहा है, इंडस्ट्री में कितना तनाव है ये साफ दिखता है। एक-एक करके एक्टर लगातार खुदकुशी कर रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘हे भगवान ये साल 2020 और कितना बुरा होने वाला है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, हे भगवान, मुंबई में ये क्या रहा है इतने सारे सुसाइड।’
आपको बता दें कि अब तक टीवी इंडस्ट्री से कई लोग सुसाइड कर चुके हैं। इससे पहले टीवी का पॉपुलर शो क्राइम पेट्रोल में नजर आने वालीं एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता (Preksha Mehta) ने इंदौर में अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी ली थी। प्रेक्षा के पिता ने बताया था कि वह लॉकडाउन में घर आई थीं और काम न मिलने के कारण डिप्रेशन में थीं। प्रेक्षा ने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर एक नोट भी लिखा था। जिसमें लिखा हुआ था- ‘सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना।’

Home / Entertainment / TV News / Sameer Sharma की मौत के बाद लोगों ने कहा- इंडस्ट्री में कितना तनाव है ये साफ दिखता है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो