14 साल बाद 'तारक मेहता' शो को छोड़ रहे शैलेश लोढ़ा! सामने आई चौकाने वाली वजह
नई दिल्लीPublished: May 17, 2022 10:36:52 am
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविज़न के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है। शायद ही ऐसा कोई घर हो जहां इसे देखा न जाता हो। ये अच्छा खासा लोकप्रिय शो है, लेकिन अब इससे जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है। खबर ये है कि जेठालाल (दिलीप जोशी) के जिगरी दोस्त तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा भी शो छोड़ने जा रहे हैं।


shailesh lodha to quit taarak mehta ka ooltah chashmah
इससे पहले टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी, दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वाकाणी, अंजलि भाभी का रोल करने वाली नेहा मेहता और सरदार रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका में दिखे गुरुचरण सिंह शो छोड़ चुके हैं। शैलेश लोढ़ा इस शो को 14 साल तक जुड़े रहने के बाद छोड़ने वाले हैं. कहा जा रहा है कि शैलेश पिछले कुछ महीनों से शूटिंग पर नहीं आए हैं और आगे भी आने की उनकी कोई प्लानिंग नहीं है। शो से जुड़े सोर्स ने इन कयासों की वजह भी बताई है।