scriptTMKOC: गणेशोत्सव के ठीक एक रात पहले पंडाल गिरने से गोकुलधाम सोसाइटी में भगदड़ | taarak mehta ka ooltah chashmah ganesh chaturthi special | Patrika News
TV न्यूज

TMKOC: गणेशोत्सव के ठीक एक रात पहले पंडाल गिरने से गोकुलधाम सोसाइटी में भगदड़

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के आगामी एपिसोड में, पंडाल को लेकर बुरी खबर आती है। गोकुलधामवासियों के सोने के तुरंत बाद भारी बारिश शुरू हो जाती है।

मुंबईSep 09, 2019 / 01:10 pm

पवन राणा

TMKOC: गणेशोत्सव के ठीक एक रात पहले पंडाल गिरने से गोकुलधाम सोसाइटी में भगदड़

TMKOC: गणेशोत्सव के ठीक एक रात पहले पंडाल गिरने से गोकुलधाम सोसाइटी में भगदड़

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) में गणेशोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सोसाइटी के सचिव मास्टर भिड़े ने सबको अलग-अलग काम बांट दिए हैं। टप्पू सेना इस वर्ष की सजावट के विषय पर काम करने में व्यस्त है।

TMKOC: गणेशोत्सव के ठीक एक रात पहले पंडाल गिरने से गोकुलधाम सोसाइटी में भगदड़

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के आगामी एपिसोड में, पंडाल को लेकर बुरी खबर आती है। गोकुलधामवासियों के सोने के तुरंत बाद भारी बारिश शुरू हो जाती है। भारी वर्षा के चलते बाहर की स्थिति की जांच करने के लिए बापूजी जेठालाल को जगाते है। जैसे ही वे बालकनी में कदम रखते हैं, उन्हें पता चलता है कि बाहर तेज़ आंधी है और पंडाल हिल रहा हैं। उसी वक़्त पंडाल अचानक से टूट जाता हैं।

TMKOC: गणेशोत्सव के ठीक एक रात पहले पंडाल गिरने से गोकुलधाम सोसाइटी में भगदड़

घबराए हुए गोकुलधामवासी बाहर आकर देखते हैं कि पंडाल जमीन पर गिरा हुआ है। बप्पा के आगमन के कुछ ही घंटे शेष हैं और उनकी मेजबानी के लिए कोई पंडाल नहीं, इस सोच से गोकुलधामवासी चिंतित हो जाते है। सभी हतप्रभ होकर विघ्नहर्ता से प्रार्थना करते है कि वही उन्हें इस संकट से निकलने का रास्ता दिखाएं। अब गोकुलधामवासी क्या करेंगे? क्या इस साल के गणेशोत्सव कार्यक्रम को रद्द करना होगा या कुछ चमत्कार होगा? ये सब सामने होगा शो के नए एपिसोड में।

Home / Entertainment / TV News / TMKOC: गणेशोत्सव के ठीक एक रात पहले पंडाल गिरने से गोकुलधाम सोसाइटी में भगदड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो