scriptबाल दिवस: स्कूल के दिनों को याद कर एक्साइट हुए ये टीवी स्टार्स, फिर से चाहते हैं बचपन में लौटना | TV Star Children's day | Patrika News
TV न्यूज

बाल दिवस: स्कूल के दिनों को याद कर एक्साइट हुए ये टीवी स्टार्स, फिर से चाहते हैं बचपन में लौटना

अभिनेत्री गुल्की जोशी ( Gulki Joshi ) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बाल दिवस मुझे स्कूल के दिनों में वापस ले जाता है जब इस एक दिन हमें मिठाई, अच्छा खाना मिलता था और शिक्षक हमारे साथ वास्तव में अच्छा व्यवहार करते थे। वो कुछ मजेदार दिन थे और मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी भी एक बच्चा है और मैं इसे कभी बड़ा नहीं होने दूंगी।’

मुंबईNov 15, 2020 / 12:00 am

पवन राणा

बाल दिवस: स्कूल के दिनों को याद कर एक्साइट हुए ये टीवी स्टार्स, फिर से चाहते हैं बचपन में लौटना

बाल दिवस: स्कूल के दिनों को याद कर एक्साइट हुए ये टीवी स्टार्स, फिर से चाहते हैं बचपन में लौटना

मुंबई। टेलीविजन के कलाकारों ने शनिवार को बाल दिवस ( Children’s Day ) के अवसर पर अपने स्कूली दिनों के कार्यक्रमों को याद किया कि कैसे वे इस खास दिन को मनाते थे। सितारों ने बाल दिवस पर स्कूल से जुड़ी यादें और सहपाठियों संग की गई मस्ती के किस्से भी शेयर किए। इनमें अभिनेता अभिषेक निगम ( Abhishek Nigam ), अभिनेत्री भाविका शर्मा ( Bhavika Sharma ) , गुल्की जोशी ( Gulki Joshi ) और आशी सिंह ( Ashi Singh ) शामिल हैं।

अहाना कुमरा की मां ने 68 की उम्र में पास की एलएलबी परीक्षा, एक्ट्रेस ने कहा- गर्व है, वकील साहिबा

‘लड्डुओं का एक पैकेट दिया जाता था’
प्रयागराज के रहने वाले अभिनेता अभिषेक निगम ने साझा किया कि वह आम तौर पर हर साल 14 नवंबर की शाम को शहर के ऐतिहासिक हाउस म्यूजियम आनंद भवन जाते थे। उन्होंने कहा, ‘चूंकि बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है, इसलिए हम आमतौर पर वहां जाते रहते थे। हम स्कूल में भी जश्न मनाया करते थे। मुझे आज भी याद है, बाल दिवस पर हमें मिठाइयां मिलती थीं। हमें हमेशा सुबह की प्रार्थना के बाद दो लड्डुओं का एक पैकेट दिया जाता था और फिर हमारे क्लास टीचर हमें समोसा पार्टी देते थे।’

‘मैं फिर से बच्चा बनना चाहती हूं’
अभिनेत्री भाविका शर्मा के लिए यह दिन कम पढ़ाई करने और मस्ती ज्यादा करने वाला दिन हुआ करता था। अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे याद है कि हम स्कूल में उत्सव का आधा दिन नृत्य और खाने के साथ बिताते थे। इसलिए, मैं बहुत डांस करती थी, क्योंकि मुझे डांसिंग बहुत पसंद है। मैं फिर से बच्चा बनना चाहती हूं, क्योंकि वह जीवन बिना तनाव के है, किसी भी चीज के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। बचपन एक ऐसा दौर होता है, जब आपको सिर्फ मौज-मस्ती, खेल और थोड़ी पढ़ाई करनी होती है। मैं बचपन में थोड़ी पढ़ाकु थी, लेकिन अगर मुझे फिर से बच्चा बनने का मौका मिलता है, तो मैं निश्चित रूप से इस बार बहुत शरारती बनने वाली हूं।’

इस एक फैसले से डूबा अनुराधा पौडवाल का कॅरियर, कभी होती थी लता मंगेशकर से तुलना

वंचित बच्चों के लिए एनजीओ में जाती थी
अभिनेत्री गुल्की जोशी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बाल दिवस मुझे स्कूल के दिनों में वापस ले जाता है जब इस एक दिन हमें मिठाई, अच्छा खाना मिलता था और शिक्षक हमारे साथ वास्तव में अच्छा व्यवहार करते थे। वो कुछ मजेदार दिन थे और मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी भी एक बच्चा है और मैं इसे कभी बड़ा नहीं होने दूंगी। इससे पहले मैं बाल दिवस पर वंचित बच्चों के लिए एनजीओ में जाती थी और उनके साथ समय बिताती थी, लेकिन टाइट शूट शेड्यूल के कारण, मुझे अब ऐसा करने का समय नहीं मिलता है।’

मौका मिला तो फिर से बच्ची बनूंगी

वहीं अभिनेत्री आशी सिंह ने कहा, यह दिन काफी मजेदार हुआ करता था, क्योंकि सभी शिक्षक बहुत लाड़ प्यार करते थे। मुझे उन दिनों में वापस जाना और फिर से बच्चा बनना है। अगर मुझे एक दिन के लिए भी फिर से बच्चा बनने का मौका मिलता है, तो मैं जरूर बनना चाहूंगी।

Home / Entertainment / TV News / बाल दिवस: स्कूल के दिनों को याद कर एक्साइट हुए ये टीवी स्टार्स, फिर से चाहते हैं बचपन में लौटना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो