scriptउदयपुर में सर्दी का दस सालों का टूटा रिकॉर्ड, नवंबर में पारा पहुंचा 7.3 डिग्री पर | 10 year Record Of Cold Breaks In Udaipur, mercury reaches 7.3 degree | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में सर्दी का दस सालों का टूटा रिकॉर्ड, नवंबर में पारा पहुंचा 7.3 डिग्री पर

सर्दी का सितम शुरू , पिछले दस सालों में नवंबर माह में 8 डिग्री तक ही पहुंचा था न्यूनतम तापमान, रविवार की रात रही सीजन की सबसे ठंडी रात

उदयपुरNov 24, 2020 / 09:55 pm

madhulika singh

sardi.jpg
उदयपुर. सर्दी ने पिछले दस सालों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। दस सालों में नवंबर में अब तक रात का पारा 8 डिग्री से नीचे नहीं गया था, वहीं इस साल ये 7.3 डिग्री पर पहुंच गया है। जबकि अभी दिसंबर माह शुरू होने में 6 दिन का समय शेष है। ऐसे में पारा इससे भी नीचे जाने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में ये माना जा सकता है सर्दी का सितम शुरू हो चुका है और आगे हाड़ कंपाने वाली सर्दी के लिए तैयार रहना होगा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान जहां 27.6 डिग्री से. रहा, वहीं, न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री से. रिकॉर्ड किया गया। वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री से. रहा था और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री से. दर्ज किया गया था। न्यूनतम तापमान में जहां 0.7 डिग्री से. की गिरावट हुई, वहीं, दिन के पारे में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।
रात में बढ़ी ठिठुरन

पहाड़ों पर बर्फबारी बढऩे से अब रात का पारा लगातार गिर रहा है। इस कारण ठिठुरन बढ़ गई है। लोग रात में अलाव जलाकर सर्दी दूर भगाने का जतन करने लगे हैं तो दिन में भी लोग ऊनी वस्त्रों में लिपटे नजर आने लगे हैं। बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पूरी सुरक्षा की जा रही है। शादी सीजन होने से भी सर्दी को देखते हुए गद्दे, रजाइयों की मांग बढ़ गई है। लोग खाने का मेन्यू भी सर्दी के अनुसार रख रहे हैं जिसमें मक्के के बने आयटम्स के साथ गर्म पेय पदार्थ जैसे राब, कॉफी आदि ज्यादा रखे जा रहे हैं।
पिछले दस सालों का अधिकतम व न्यूनतम तापमान

वर्ष – अधिकतम – न्यूनतम

2019- 32.2- 12.0

2018- 33.0 – 9.2

2017- 32.6 – 8.0

2016- 32. 0- 9.8

2015- 33.4 – 8.0
2014- 33.0- 11.4

2013- 30.0 – 8.0

2012- 31.0 – 10.2

2011- 33.2 – 11.4

2010- 31.4 – 11.4

Home / Udaipur / उदयपुर में सर्दी का दस सालों का टूटा रिकॉर्ड, नवंबर में पारा पहुंचा 7.3 डिग्री पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो