scriptPedal To Jungle : देशभर के 33 साइकलिस्ट पहुंचे उदयपुर, 3 दिन तक जंगलों में साइकलिंग का लेंगे मजा, VIDEO | 110 cyclists across the country Reaches At Udaipur, Pedal To Jungle | Patrika News
उदयपुर

Pedal To Jungle : देशभर के 33 साइकलिस्ट पहुंचे उदयपुर, 3 दिन तक जंगलों में साइकलिंग का लेंगे मजा, VIDEO

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरDec 01, 2018 / 12:07 pm

Pankaj

pedal to jungle

Pedal To Jungle : देशभर के 110 साइकलिस्ट पहुंचे उदयपुर, 3 दिन तक जंगलों में साइकलिंग का लेंगे मजा

उदयपुर . वन विभाग राजस्थान सरकार एवं ले टूर डी इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर संभाग के सघन वन क्षेत्रों में आयोजित पेडल टू जंगल साइकिल रैली का शुभारंभ शुक्रवार को संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल, मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर व इन्द्रपालसिंह मथारू ने बाघदर्रा नेचर पार्क के प्रवेश द्वार पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल रैली में देशभर के 33 प्रतिभागी भाग ले रहे हैंं जो कि मेंगलोर कर्नाटक, गोवा, हैदराबाद, मुम्बई, नागपुर, दिल्ली, कोटा, जयपुर, अहमदाबाद एवं उदयपुर से है। इन प्रतिभागि‍यों को भी ले टूर डी इण्डिया ने एक विशेष चयन प्रक्रिया के तहत 110 आवेदकों में से चयन किया था। इससें पूर्व बाघदर्रा नेचर पार्क के प्रवेश द्वार पर ईको डवलपमेंट कमेटी लकड़़वास के सदस्यों ने सभी 32 प्रतिभागि‍यों का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद प्रतिभागियों को भटनागर ने अगले 3 दिन तक आयोजित पूर्ण यात्रा विवरण की जानकारी दी। कार्यक्रम में उप वन संरक्षक वन्यजीव हरिणी वी., उप वन संरक्षक सुहेल मजबूर, सहायक वन संरक्षक शैतानसिंह देवड़ा, चन्द्रपालसिंह चौहान, वीरपालसिंह राणा, प्रतापसिंह चुण्डावत, विनय दवे, शरद अग्रवाल आदि वन्यजीव विशेषज्ञ, क्षेत्रीय वन अधिकारी सज्जनगढ़ गणेशीलाल गोठवाल, मीडिया प्रतिनिधि, वन कार्मिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। रैली को रवाना होने से पूर्व ले टूर डी इण्डिया के प्रतिनिधी कुशाल राठौड़ ने भी संबोधित किया।
READ MORE : Rahul Gandhi In Udaipur Live : 21वीं सदी में जाना है तो शिक्षा, हैैल्थ में उसके अनुसार ही काम करना होगाा


बाघदर्रा नेचर पार्क की जैव विविधता को निहारते हुए प्रतिभागी जगत स्थित पुरातत्व स्थल पहुुंचे। जहां उन्हेंं पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधि‍ द्वारा इस स्थल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके बाद प्रतिभागी वन्यजीव अभयारण्य जयसमन्द में वन एवं वन्यजीवों को नजदीक से निहारते हुए जयसमन्द पहुंचे। वहां पर जयसमन्द झील में बोटिंग द्वारा प्रकृति भ्रमण किया। देशभर से आए इस साहसिक गतिविधि‍ के प्रतिभागि‍यों को शाम 6.30 बजे जयसमन्द केम्पिंग साइट पर पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंन्द्र उदयपुर ने पहल कर अपने विशेषज्ञ कलाकार दल को भेजकर स्थानीय लोक संस्कृति का परिचय कराने का अच्छा प्रयास किया। प्रथम दिन प्रतिभागि‍ि‍यों का ठहराव स्थल जयसमन्द रखा गया।

Home / Udaipur / Pedal To Jungle : देशभर के 33 साइकलिस्ट पहुंचे उदयपुर, 3 दिन तक जंगलों में साइकलिंग का लेंगे मजा, VIDEO

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो