scriptपीएम मोदी से मिलेंगी राजस्‍थान की 37 होनहार बेटियां, बाल‍िका श‍िक्षा को बढ़ावा देने के ल‍िए उठाया कदम | 37 daughters of udaipur to meet PM Modi in delhi, MP Arjunlal Meena | Patrika News
उदयपुर

पीएम मोदी से मिलेंगी राजस्‍थान की 37 होनहार बेटियां, बाल‍िका श‍िक्षा को बढ़ावा देने के ल‍िए उठाया कदम

MP Arjunlal Meena, PM Narendra Modi 12वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओंं को मौका

उदयपुरDec 07, 2019 / 01:30 pm

Chandan

झारखंड NDA में बिखराव के बाद BJP की पार लगाएंगे PM Modi, पार्टी बना रही बड़ी योजना

झारखंड NDA में बिखराव के बाद BJP की पार लगाएंगे PM Modi, पार्टी बना रही बड़ी योजना

उदयपुर. सरकारी विद्यालयों में पढकऱ 12 वीं की मेरिट में आने वाली जिले की 37 छात्राएं 11 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगी। उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा ने इन बेटियों को प्रधानमंत्री से मिलाने का कार्यक्रम तय करवाया है। सांसद ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। सांसद मद के खर्च पर ये बेटियां दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलेंगी, वहीं संसद भवन भी देखेंगी। 12 वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर मेरिट में आने वाली बालिकाओं को दिल्ली ले जाया जाएगा। ये बेटियां संसद भवन के साथ-साथ सदन की कार्यवाही भी देखेंगी।
बेटी जन्म उत्सव मनाया

झाड़ोल . उपखण्ड मुख्यालय पर बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’ के अन्तर्गत बेटी शुक्रवार को ओड़ा ग्राम पंचायत में बेटी जन्म उत्सव मनाया गया। जिसमें साथिन लक्ष्मी देवी बिरोठी, रमिला देवी गेजवी, मंजु देवी रोहिमाला, कमला देवी ओड़ा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा देवी पूर्बिया, सरपंच खातुराम परमार, उपसरपंच चेतना देवी, सामाजिक कार्यकर्ता खूबीलाल पूर्बिया सहित ग्रामीण छात्राओ को भी सम्मिलत करके केक काटा गया।

Home / Udaipur / पीएम मोदी से मिलेंगी राजस्‍थान की 37 होनहार बेटियां, बाल‍िका श‍िक्षा को बढ़ावा देने के ल‍िए उठाया कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो