410 संक्रमित, चार मौत
: उदयपुर सुलगने लगा कोरोना की आग में, लगातार तीसरे दिन टूटा संक्रमित रोगियों का रिकॉर्ड
- सात दिनों में 1500 मामले- हालात खतरनाक, एक्टिव केस एक सप्ताह में एक हजार बढ़े, कुल हुए 1820

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर अब कोरोना की भट्टी में सुलगने लगा है। जिले में बुधवार को भी संक्रमण के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए जिले में 410 पोजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं चार लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें 1 बांसवाड़ा की महिला शामिल है। विभाग के अनुसार अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 137 हो चुकी है। बेकाबू कोरोना अब अपने पूरे रंग में आ चुका है। शहर का एक भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें संक्रमण तेजी से नहीं फैल रहा हो तो गांव-गांव भी कोरोना के लपेटे में आ चुका है।
---------
उदयपुर में एसे बढ़ते गए मरीज और एक्टिव मामले दिनांक - संक्रमित- एक्टिव मामले
1 अप्रेल - 123- 810
2 अप्रेल - 136- 897
3 अप्रेल - 128- 986
4 अप्रेल -137- 1072
5 अप्रेल- 198- 1202
6 अप्रेल- 367- 1490
7 अप्रेल- 410- 1820
-------------
सात दिनोंं में 1499 संक्रमितउदयपुर में संक्रमण ने जहां शहर से लेकर गांवों को घेरना शुरू कर दिया है, वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही एक्टिव मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले सात दिनों में 1499 संक्रमित सामने आए हैं। वहीं अप्रेल की शुरुआत में ही 1 अप्रेल को एक्टिव केस 810 थे, वो 1 हजार से अधिक बढ़ते हुए 1820 हो चुके हैं।
---------
प्रदेश में उदयपुर - टॉप आठ
जिला- संक्रमित- एक्टिव मामले
जयपुर- 551- 3542
उदयपुर- 410- 1820
जोधपुर- 326- 2537
कोटा- 210- 1391
भीलवाड़ा- 185- 844
डूंगरपुर- 139- 890
अजमेर - 110- 726
राजसमन्द- 108- 800
------------
उदयपुर ऐसे तोड़ रहा रिकॉर्ड - उदयपुर बुधवार को संक्रमित रोगियों की संख्या के मामले में प्रदेश में जयपुर के बाद दूसरे स्थान पर आ गया। जयपुर में 551 तो उदयपुर में 410 केस मिले।
- उदयपुर एक्टिव रोगियों की संख्या के लिहाज से उदयपुर जयपुर और जोधपुर के बाद तीसरे स्थान पर है। पिछले एक सप्ताह में बढ़े रोगियों ने यकायक रोगियों की संख्या बढ़ा दी है।
-----
उदयपुर में चार की मौत74 वर्ष महिला- सेन्ट्रल एरिया टेकरी 61 वर्ष पुरुष- लखावली 67 वर्ष महिला- सेक्टर 11बांसवाड़ा की एक मौत- महिला
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज