scriptपांच साल तक के बच्चों का आधार नामांकन अब घर-घर | Adhaar enrolment | Patrika News
उदयपुर

पांच साल तक के बच्चों का आधार नामांकन अब घर-घर

उदयपुर के अतिरिक्त कलक्टर ने बांटे टैबलेट

उदयपुरMar 08, 2020 / 02:38 am

jitendra paliwal

पांच साल तक के बच्चों का आधार नामांकन अब घर-घर

पांच साल तक के बच्चों का आधार नामांकन अब घर-घर

उदयपुर. जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार नामांकन का कार्य घर-घर जाकर किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के निर्देशानुसार सी.इ.एल.सी. (चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लांइंट ऑपरेटर) सॉफ्टवेयर के जरिये डिजिटल टेबलेट के इस्तेमाल से आधार ऑपरेटर आंगनवाड़ी केन्द्र तथा घर-घर जाकर बच्चों के आधार नामांकन निशुल्क करेंगे।
ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों का आधार नामांकन घर पर ही करवा सकेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर, विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश विजयवर्गीय एवं उपनिदेशक शीतल अग्रवाल ने शहर के सी.इ.एल.सी. आधार ऑपरेटर को डिजिटल टैबलेट बांटे। यहां पंचायत समिति गोगुन्दा, खेरवाड़ा एवं सेमारी में भी आधार ऑपरेटरों को डिजिटल टैबलेट उपलब्ध कराए गए। जिले की शेष पंचायत समितियों में जल्द टैबलेट बांटे जाएंगे। उदयपुर जिले में आधार नामांकन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। अब आम लोगों को बच्चों के आधार नामांकन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार की इस पहल से अभिभावकों में खुशी है।

Home / Udaipur / पांच साल तक के बच्चों का आधार नामांकन अब घर-घर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो