scriptउड़ानें घटने से उदयपुर एयरपोर्ट से महंगा हुआ हवाई सफर , राजस्व पर भी पड़ेगा असर | aeroplane ticket prices increase after closing jet airways | Patrika News
उदयपुर

उड़ानें घटने से उदयपुर एयरपोर्ट से महंगा हुआ हवाई सफर , राजस्व पर भी पड़ेगा असर

एक नामी एयरवेज पर वित्तीय संकट गहराने से उदयपुर एयरपोर्ट से न केवल उसकी उड़ानें कम हुई बल्कि यात्री भार गिरा है। उड़ानें कम होने के साथ ही टिकट दर भी आसमान छूने लगी है।

उदयपुरMay 18, 2019 / 01:26 pm

madhulika singh

उदयपुर . एक नामी एयरवेज पर वित्तीय संकट गहराने से उदयपुर एयरपोर्ट से न केवल उसकी उड़ानें कम हुई बल्कि यात्री भार गिरा है। उड़ानें कम होने के साथ ही टिकट दर भी आसमान छूने लगी है। मार्च से अप्रेल तक 391 उड़ानें कम हुई है जिससे 27 हजार 709 यात्री घटे हैं। ऐसे में स्पष्ट है कि एयरपोर्ट को राजस्व में भी बड़ा झटका लगा है। इसी तरह जनवरी से अब तक यानी चार माह में 496 उड़ानें घटने के साथ ही 65054 यात्री कम हुए हैं।
समर में हुई 15 फ्लाइट्स
उदयपुर एयरपोर्ट ने हाल ही समर शेड्यूल जारी किया जिसमें कुल 15 फ्लाइट्स हैं। समर शेड्यूल 1 मई से लागू हुआ है जो 27 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इससे पूर्व 22 फ्लाइट्स यहां से उड़ान भर रही थीं। वर्तमान में इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया की मुंबई, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, बेंगलूरु, हैदराबाद के लिए उड़ानें शामिल हैं। जेट एयरवेज की चार उड़ानें उदयपुर में 31 मार्च से आर्थिक संकट के कारण बंद हैं। ट्रेवल एजेन्ट अफरोज खान ने बताया कि उदयपुर से मुम्बई का किराया दो से तीन हजार रुपए बढ़ा। दिल्ली के टिकट में 2000 और जयपुर के टिकट में 500 से 700 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा अन्य शहरों जैसे भोपाल, हैदराबाद और बेंगलूरु की टिकट में करीब एक हजार रुपए का अन्तर आया है।
READ MORE : हत्यारों को महिमामंडित करने वालों में मोदी भी शामिल – दिग्विजय

फैक्ट फाइल :
माह उड़ानें यात्री
जनवरी19, 1304 154347
फरवरी, 1197 135641
मार्च 1199 117002
अप्रेल, 808 89293

हो रहा है काफी नुकसान
जेट एयरवेज बंद होने से काफी नुकसान हो रहा है। उड़ानों से यात्री भार कम होने के साथ ही राजस्व हानि हुई है। एयरपोर्ट पर व्यवसाय कर रहे व्यापारियों ने भी इस फिक्र जताई थी। कुलदीप ऋषि, निदेशक एयरपोर्ट उदयपुर

Home / Udaipur / उड़ानें घटने से उदयपुर एयरपोर्ट से महंगा हुआ हवाई सफर , राजस्व पर भी पड़ेगा असर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो