scriptVIDEO : उदयपुर जिले के इस मन्दिर में है चावल लूटने की परम्परा…. | annkut mahotsav in fatehnagar | Patrika News
उदयपुर

VIDEO : उदयपुर जिले के इस मन्दिर में है चावल लूटने की परम्परा….

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरNov 09, 2018 / 01:10 pm

Sikander Veer Pareek

patrika

अन्नकूट के दर्शन कर निहाल हुए भक्त

विनोद चावड़ा/उदयपुर. फतहनगर के द्वारिकाधीश मंदिर में खेंखरे की शाम को अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। स्वर्ण आभूषणों से सुशोभित ठाकुर जी के समक्ष छप्पनभोग धराया गया तथा मेन दरवाजे के सामने सवा क्विंटल चावल का ढेर सजाया गया। शाम होते ही आस – पास के भील समाज के युवकों ने मंदिर के बाहर आकर थाली- मादल की थाप पर खूब नाचे ओर जैसे ही ठाकुर जी के कपाट खुले मंदिर परिसर में उपस्थित महिलाओं ने छप्पन भोग के दर्शन किए। कपाट खुलने से पहले मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने गीत गाकर ठाकुजी को छप्पन भोज ग्रहण करने का आग्रह किया।
READ MORE : video : मेवाड़ के सिटी पैलेस में कुछ यूं मनाई जाती है दिवाली, देश-विदेश से आते हैं लाेेेग

पुजारी सत्यनारायण पालीवाल द्वारा महाआरती के पश्चात भील समुदाय के लोग चावल लूट कर ले गए। वहीं दूसरे दरवाजे के बाहर कस्बेवासियों ने जमकर आतिशबाजी की। मंदिर के तीसरे दरवाजे के बाहर 40 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट वितरण किया गया। हनुमान धर्मशाला में पुरूषों को ओर घासीबा की पोल में महिलाओं को सब्जी का अन्नकूट दिया गया। अन्नकूट लेने पहुंची महिलाएं – पुरूष की लम्बी कतारें लगी। अन्नकूट लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंदिर मण्डल के सदस्यों के अलावा पुलिस बल भी तैनात था। फतहनगर के अलावा सनवाड़ के चारभुजा मंदिर पर छप्पन भोग ओर अन्नकूट का आयोजन हुआ। यहां भी भील समुदाय द्वारा चावल लूटा गया। चंगेड़ी में भी अन्नकूट का आयोजन हुआ।

Home / Udaipur / VIDEO : उदयपुर जिले के इस मन्दिर में है चावल लूटने की परम्परा….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो