scriptउदयपुर की जमीन पर बांसवाड़ा का परचम | Banswara ki pecham on Udapur land | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर की जमीन पर बांसवाड़ा का परचम

बांसवाड़ा ने बाजी मारी, नाथ समाज की प्रतियोगिता का आयोजन

उदयपुरJan 30, 2019 / 02:21 am

Sushil Kumar Singh

udaipur

उदयपुर की जमीन पर बांसवाड़ा का परचम

उदयपुर. मेवल क्षेत्र के जावद गांव में नाथ समाज के सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बांसवाड़ा जिला समाज ने मैदान जीता। सराड़ा टीम को हराकर बांसवाड़ा ने ये मुकाम बनाया। इससे पहले बांसवाड़ा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 69 रन बनाए। जवाब में सराड़ा की टीम मात्र 40 रन पर ऑलआउट हो गई। मैन ऑफ द मैच बांसवाड़ा टीम के भवानी नाथ रहे। डूंगरपुर टीम के हेमेन्द्र नाथ को 9 बॉल पर 9 छक्के मारने के लिए मैन ऑफ द सीरिज अवार्ड से नवाजा गया। बेस्ट बॉलर उदयपुर टीम के दिनेश नाथ रहे, जिन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए। उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ एवं अन्य जिलों की 16 टीमों ने हिस्सेदारी निभाई। प्रतियोगिता समाप्ति पर आयोजित समारोह में सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा ने विजेता टीम को 11 हजार नकद व उपविजेता टीम को 5111 रुपए नकद पुरस्कार के साथ ट्राफी प्रदान की। मंच पर सलूम्बर विधायक ने गांव में नाथ समाज के लिए श्मशान भूमि आवंटन कराने एवं सामुदायिक भवन बनाने के प्रयास का आश्वासन दिया। समारोह में सरकारी सेवा में नियुक्ति पाने वाले, 8वींए 10वीं एवं 12वीं में 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक आयोजनों की भी धूम रही।
मालवीय लोहार टीमों के रोमांचक मुकाबले
मालवीय लोहार समाज कल्याण एवं विकास महासमिति संम्भाग उदयपुर की ओर से आयोजि द्वितीय मालवीय लोहार कप चार दिवसीय टी-10 प्रतियोगिता में दूसरे दिन के मुकाबले रोमांचक रहे। खेल संयोजक तुलसीराम लोहार ने बताया कि दूसरे दिन प्रतियोगिता में नला प्रथम, नन्दीवेला, निचला गिर्वा, भानसोल एवं वनावल ने मैच जीते।

Home / Udaipur / उदयपुर की जमीन पर बांसवाड़ा का परचम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो