scriptचुनाव व्‍यवस्‍था व पेयजल की समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने अधिकारियोंं को दिए यह दिशा निर्देश | Block level meeting held in sub-division office, Vallabhnagar | Patrika News
उदयपुर

चुनाव व्‍यवस्‍था व पेयजल की समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने अधिकारियोंं को दिए यह दिशा निर्देश

वल्लभनगर उपखण्ड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक बैठक

उदयपुरMar 26, 2019 / 04:35 pm

madhulika singh

meeting

जहां रहती है गश्‍त और लगे हैं सीसीटीवी कैमरे, वहीं तीन दुकानों में हुई चोरी, पुल‍िस की खुली पोल

हेमन्त गगन आमेटा/वल्लभनगर. जिला कलक्टर द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में उपखण्ड कार्यालय वल्लभनगर में उपखण्ड अधिकारी वल्लभनगर गोपाल परिहार द्वारा सोमवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को चुनाव के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी परिहार द्वारा सहायक अभियन्ता जन स्वा.अभियान्त्रिकी विभाग भीण्डर को दिशा निर्देश देते हुए क्षेत्र में पेयजल समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करने की हिदायत दी। इसके साथ ही ग्राम वल्लभनगर, दरोली, करणपुर, उदाखेड़ा, भानामगरा, काली पहाड़ी, गुमानपुरा, रूपावली, तारावट, सियाखेड़ी, मुर्डिया में पेयजल की किल्लत को देखते हुए पेयजल की आपूर्ति टैकंर के माध्यम से तुरंत प्रारम्भ करवाने के आदेश दिए। इसके उपखण्ड अधिकारी ने जन स्वा. अभियान्त्रिकी विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए बताया की यदि किसी अन्य स्थानों पर पेयजल की समस्या आ रही हो तो तुरन्त संज्ञान लेते हुए पेयजल समस्या का निराकरण करें। लोकसभा चुनाव को लेकर उपखण्ड अधिकारी द्वारा सहायक अभियन्ता ए.वी.वी.एन.एल.भटेवर, वल्लभनगर भीण्डर, कानोड़ को निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर विद्युुत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीण्डर को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम में सम्भाव्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किये जावे । चुनाव कार्यो को प्राथमिकता देते हुऐ दिशा निर्देशों का पालन किया जावे। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंंतर्गत विभिन्न माध्यमों से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाने के निर्देश भी दिए गए।

Home / Udaipur / चुनाव व्‍यवस्‍था व पेयजल की समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने अधिकारियोंं को दिए यह दिशा निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो