scriptइन म‍हिलाओं की हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप, घूस लेने में नहीं हैं क‍िसी से पीछे, फंसी एसीबी के श‍िकंजे में | Bribery Case Against Women Officers And Employees In Rajasthan | Patrika News
उदयपुर

इन म‍हिलाओं की हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप, घूस लेने में नहीं हैं क‍िसी से पीछे, फंसी एसीबी के श‍िकंजे में

– महिला अधिकारियों व कार्मिकों को लगा ऊपरी कमाई का ‘चस्का’, प्रदेश में 8 माह में 14 पकड़ी गईं र‍िश्‍वत केस में bribe case in rajasthan , उदयपुर संभाग में 13 महिलाओं पर एसीबी में चल रहे कई मामले

उदयपुरAug 14, 2019 / 01:01 pm

madhulika singh

bribe case in rajasthan

इन म‍हिलाओं की हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप, घूस लेने में नहीं हैं क‍िसी से पीछे, फंसी एसीबी के श‍िकंजे में

मो. इलियास/ उदयपुर. अब तक यह माना जाता था कि सरकारी विभागों में कम से कम महिला अधिकारी व कार्मिक तो ईमानदार व सीधी-साधी होती है लेकिन हाल ही में कुछ ऐसे घटनाक्रम हुए जिन्होंने इस मिथक तोड़ दिया। सरकारी सीट पर बैठकर इन महिलाओं को ऊपरी कमाई का ऐसा चस्का government officer in bribery लगा कि इन्होंने छोटे-मोटे कामों में भी आमजन को परेशान करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।
यह चौंकाने वाला सच एसीबी के आंकड़ों में उभरकर सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो Anti Corruption Bureau ने पिछले आठ माह में राज्य में 14 भ्रष्ट महिला अफसर व कार्मिकों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा bribe case in rajasthan । इनमें उदयपुर संभाग Udaipur ACB काफी चर्चा में रहा। यहां पर आय से अधिक सम्पत्ति, फर्जी पट्टों व रिश्वत के मामलों में गत तीन वर्ष में 13 महिला अधिकारी एवं कार्मिक पकड़ी गई हैं।
इन महिला अफसरों व कार्मिकों ने ऐसे-ऐसे कामों के पैसे लिए जो काम सिर्फ आवेदन करने मात्र पर ही पूरे हो सकते थे लेकिन इन्होंने आमजन को सरकारी दफ्तरों में चक्कर कटवाकर जूते घिसवा दिए। परेशान हाल लोगों ने इन महिलाओं की शिकायत एसीबी में की। एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई कर इन्हें पकड़ा।

इन मामलों में लिए पैसे
जमीनों के नामांतरण खोलने में, दुकान चलाने पर बंधी, फर्जी पट्टे जारी करने, बिलों को पास करने में कमीशन, मुकदमों में नाम निकालने के एवज में रिश्वत, ऋण स्वीकृत करने के एवज में।

आठ माह में ये आई पकड़ में
संख्या… तारीख…टीम नाम… आरोपी

1 18.2.2019 कोटा-बूंदी…मोरम बाई प्रधान
2 27.2.2019 अजमेर- नागौर…पिंकी मेघवंशी सरपंच

3 15.4.2019 कोटा…..सुगना वर्मा एसआई
4 16.4.2019 जयपुर-स्पेशल..अस्मिता सिंह डिप्टी रजिस्टार
5 3.5.2019 पाली…कुसुम पुरोहित सुपरवाइजर
6 15.5.2019 सीकर…स्नेहलता प्रिन्सिपल

7 20.5.2019 कोटा-झालावाड़..स्वेता पाठक प्रिन्सिपल
8 21.5.2019 कोटा-बूूंूंदी…मिथलेश जैन डिप्टी डायरेक्टर

9 14.6.2019 सवाईमाधोपुर…गीता देवी सरपंच
10 3.7.2019 जयपुर-स्पेशल…रीना गुप्ता पटवारी

11 10.7.2019 जोधपुर…निशा सेजू काउंसलर
12 30.7.2019 जोधपुर…मूमल बूब इंस्पेक्टर
13 31.7.2019 अलवर…सुमन कुमारी पटवारी
14 3.8.2019 जयपुर…अनुसुया एसीटीओ

—–

उदयपुर संभाग भी पीछे नहीं
कार्मिक….पद…आरोप…राशि

– मनीषा पुरोहित – आबकारी निरीक्षक- दुकानों से बंधी लेते- 1 लाख
– दीपिका खटीक – पटवारी बेदला – नामांतरण के एवज में – 22 हजार
-निर्मला मीणा – रसद अधिकारी जोधपुर- आय से अधिक सम्पत्ति
– समता जैन – पटवारी- भीमल – नामांतरण- 3500 रुपए

– जमना देवी – सरपंच भुवाणा-फर्जी पट्टे जारी करना
– कुसुम तंबोली- बैंक सहायक मैनेजर- ऋण पास के एवज में-25 हजार
– गीता देवी – सरपंच समेलिया भीम- नामांतरण – 10 हजार
– तनुजा सोलंकी – आयुक्त नाथद्वारा – 30 हजार ट्रेप

– कालीबाई मीणा – सरपंच बड़ोलिया – रिश्वत- 15000
– सवरी मीणा- सरपंच बामुंड – रिश्वत 75000
-सपना कपूर – जेईएन एवीएनएल – रिश्वत -3500
– गीता देवी – नगर परिषद अध्यक्ष – विकास कार्यों में गड़बड़

– लीला देवी – नगरपरिषद रावतभाटा – विकास कार्यो में गड़बड़
– भारतीराज – टीएडी विभाग – आय से अधिक सम्पत्ति का मामला

Home / Udaipur / इन म‍हिलाओं की हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप, घूस लेने में नहीं हैं क‍िसी से पीछे, फंसी एसीबी के श‍िकंजे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो