scriptGood News : मेधावी बेटे-बेटियों को जल्द मिलेंगे लैपटॉप, जयपुर मुख्यालय से उदयपुर भेजे गए | Brilliant Students Soon Get Laptop, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

Good News : मेधावी बेटे-बेटियों को जल्द मिलेंगे लैपटॉप, जयपुर मुख्यालय से उदयपुर भेजे गए

20 से पहले जिला स्तरीय समारोह में होंगे वितरित…

उदयपुरFeb 15, 2018 / 05:23 pm

madhulika singh

free laptop scheme
भुवनेश पंड्या/ उदयपुर . जिले के मेधावी बेटे-बेटियों की गोद में जल्द लैपटॉप होंगे, इसे लेकर बुधवार को जयपुर मुख्यालय से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उदयपुर जिले के 688 होशियार बेटे-बेटियों के लिए लैपटॉप भेजे हैं जिन्हें फिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में रखवाए गए हैं। इनके सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मी भी लगाए गए हैं। आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को ये लैपटॉप दिए जाएंगे।
इन कक्षाओं के इतने होशियार

– कक्षा बारहवीं (कला) में राज्य स्तर पर स्थान पाने वाले 64 और जिला स्तर पर 48

– कक्षा बारहवीं (वाणिज्य) में राज्य स्तर पर 24 और जिला स्तर पर 07
– कक्षा बारहवीं (विज्ञान) में राज्य स्तर पर 61 और जिला स्तर पर 43

– वरिष्ठ उपाध्याय में राज्य स्तर पर 05 और जिला स्तर पर 02

– दसवीं राज्य स्तर पर 155 और जिला स्तर पर 98
– प्रवेशिका में राज्य स्तर पर एक और जिला स्तर पर 02

– आठवीं में राज्य स्तर पर 78 और जिला स्तर पर 100 विद्यार्थियों को ये लैपटॉप दिए जाएंगे।


जिला कलक्टर जैसे ही अनुमति दे देंगे, वैसे हम कार्यक्रम कर इन होशियार बच्चों को लैपटॉप बाटेंगे। सुरक्षा में लैपटॉप रखवाए गए हैं।
नरेश डांगी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक
READ MORE : सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, विद्यालय प्रबंधन व विद्यार्थी आए दबाव में

जनजाति छात्रावासों को 62.62 लाख मंजूर
उदयपुर. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने उदयपुर जिले के मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 4 जनजाति छात्रावासों में मरम्मत एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए 62.62 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। आयुक्त भवानीसिंह देथा ने बताया कि विश्वविद्यालय के एमडीएस जनजाति कन्या छात्रावास (क्षमता 50) के लिए 25 लाख, नेहरू शिक्षा सदन जनजाति बालक (50) व बालिका (50) के लिए 15-15 लाख तथा 100 बालकों की क्षमता वाले राणा पूंजा जनजाति बालक छात्रावास के लिए 2 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं चारों छात्रावासों में विद्युत कार्य के लिए 5.62 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। इन कार्यों के लिए कार्यकारी एजेन्सी मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय को नियुक्त किया गया है।

Home / Udaipur / Good News : मेधावी बेटे-बेटियों को जल्द मिलेंगे लैपटॉप, जयपुर मुख्यालय से उदयपुर भेजे गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो