scriptकिसान कैसे करे सिंचाई | Canal water is not reaching the tail | Patrika News
उदयपुर

किसान कैसे करे सिंचाई

टेल तक नहीं पहुंच रहा नहरों का पानीखेतों मे खड़ी फ सलें सूखने के कगार पर

उदयपुरFeb 19, 2021 / 06:16 pm

surendra rao

Canal water is not reaching the tail

किसान कैसे करे सिंचाई

मूंगाणा.(उदयपुर) नहरों का पानी अंतिम छोर के काश्तकारो के खेतों मे नही पहुंचने से खेतों मे खड़ी फ सलें सूखने के कगार पर है। लिम्बरवाडा माईनर के जुना बोरदा, अणत, वगतपुरा, बोरदा , लिम्बरवाडा आदि गावों में नहर के पानी को लेकर सैकड़ों बीघा मे गेहंू , चने की फ सलो की बुवाई कर रखी है। अभी तक पहली पाणत नसीब नही हुई। पानी के अभाव मे खेतों में फसलें सूख रही है। जल संसाधन विभाग के कर्मचारी/अधिकारियों की अनदेखी के चलते पानी के अभाव में नुकसान हो रहा है।
इनका कहना
&अंतिम छोर के काश्तकारों के खेतों मे पानी नही पहुंचना यह लापरवाही विभाग के कर्मचारियों की है। अधिकारी द्वारा निर्धारित समय तय हो कि एक सप्ताह पानी टेल पर और बाकि हैड तो यह समस्या नहीं होती। फ सले सूखने से काश्तकार काफ ी परेशान है।
हरिशचन्द्र मीणा, सरपंच ग्रां.पं. वगतपुरा
&एक दो दिन मे लिम्बरवाडा माइनर के अंतिम छोर के काश्तकारों के खेतो मे पानी पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा। मूंगाणा कार्यालय मे स्टाफ की कमी के कारण कोई नहीं बैठ रहा है।
प्रदीप कुमार बोहरा सहायक अभियन्ता जल संसाधन वि.धरियावद

Home / Udaipur / किसान कैसे करे सिंचाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो