scriptउदयपुर: मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली बैठक, कम प्रगति होने पर फटकारा इन अधिकारियों को | ceo and panchayat samiti meeting in jhadol udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर: मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली बैठक, कम प्रगति होने पर फटकारा इन अधिकारियों को

झाड़ोल. पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने पंचायत समिति झाड़ोल एवं फलासिया की संयुक्त बैठक ली।

उदयपुरJun 06, 2018 / 01:35 pm

Jyoti Jain

ceo and panchayat samiti meeting in jhadol udaipur

उदयपुर: मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली बैठक, कम प्रगति होने पर फटकारा इन अधिकारियों को

झाड़ोल. पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने पंचायत समिति झाड़ोल एवं फलासिया की संयुक्त बैठक ली। जिसमें विभिन्न योजनाओं में न्यून प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को ग्राम विकास अधिकारियों को फटकार लगाई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, टीएडी योजनान्तर्गत कुप गहरीकरण, महानरेगा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना समेत विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति जानी।
महानरेगा योजना में कम श्रमिक नियोजन वाली पंचायत में बिछीवाड़ा, आमीवाड़ा, खरडिय़ा, सरादीत, थोबावाड़ा, माणस, माकड़ादेव में कम नियोजन होने के कारण फटकार लगाई। महानरेगा योजनान्तर्गत उपयोगिता प्रमाण पत्र पे्रषित नहीं करने पर पंचायत थोबावाड़ा, बदराणा, खाखड़, सड़ा, सुल्लतान जी का खेरवाड़ा, गरणवास, सड़ा को नोटिस जारी किए गए। टीएडी कुप गहरीकरण योजना में कम प्रगति वाली पंचायत धरावण, सोम, दमाणा, झाड़ोल, अटाटिया, कंथारिया, काड़ा, कोचला, खखड़, गैजवी बदराणा को फटकार लगाई।
स्वच्छ भारत मिशन के दौरान गोरण, सैलाणा, माणस, काड़ा, कवेल, बिरोठी, माकड़ादेव, गैजवी, गोगला, अटाटिया को लक्ष्यानुसार कार्य पूर्ण कराने की चेतावनी दी गई। एमजेएसए की पंचायतों में भी न्यून प्र्रगति पर कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता को नोटिस देने को कहा। बैठक में झाड़ोल प्रधान जैना देवी, फलासिया प्रधान सदन देवी, विकास अधिकारी रमेश चन्द्र मीणा, फलासिया विकास अधिकारी अशोक टिण्डारे समेत सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।
READ MORE: ओवरलोड़ जीप पलटी, 12 घायल
झाड़ोल. पुलिस थाना क्षेत्र के सरादित-रिछावर सडक़ मार्ग पर स्थित कारीयावात पुलिए पर मंगलवार को ओवरलोड जीप पलट गई। जिसमें 12 जने घायल हो गए। जीप में रिश्तेदार सभी भांजना प्रथा के दौरान रिछावार जा रहे थे। मंगलवार को नैनबारा से जीप में ओवरलोड़ सवार होकर रिश्तेदारों वलोरिया रिछावर भांजना प्रथा भांगने के लिए जा रहे थे। तभी दोपहर में कारीयावात पुलिए पर चढ़ाई के दौरान जीप रिवर्स में आ गई। इस दौरान जीप अनियंत्रित होकर जीप पलट गई। जीप में सवार कई लोग घायल हो गए। घायलोंं का बाघपुरा व मादड़ी एवं झाड़ोल सीएचसी पहुंचाया गया।

Home / Udaipur / उदयपुर: मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली बैठक, कम प्रगति होने पर फटकारा इन अधिकारियों को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो