scriptसीइटी सीनियर सेकंडरी लेवल परीक्षा आज से, उदयपुर 1.88 लाख से अधिक परीक्षार्थी आजमाएंगे भाग्य | CET Exam 2023, CET Secondary Level Exam Will Start On 4th Feb, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

सीइटी सीनियर सेकंडरी लेवल परीक्षा आज से, उदयपुर 1.88 लाख से अधिक परीक्षार्थी आजमाएंगे भाग्य

तीन दिन 4, 5 और 11 को 6 पारियों में 644 केंद्रों पर होगी परीक्षा, उदयपुर में परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण

उदयपुरFeb 04, 2023 / 09:45 am

madhulika singh

exam.jpg
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा सेकंडरी स्तर का आयोजन 4, 5 और 11 फरवरी को होगा। यह परीक्षा दो पारियों में प्रतिदिन होगी। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रथम पारी का समय सुबह 9 से 12 बजे तक व द्वितीय पारी का समय 2:30 बजे से 5:30 बजे तक रहेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व सीइटी स्नातक स्तर की परीक्षा का आयोजन 7-8 जनवरी को किया जा चुका है।
उदयपुर जिले में कुल 1 लाख 88 हजार 928 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रत्येक दिन दो पारियों में 110 केंद्रों पर परीक्षा होगी। हर दिन 62 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है। परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं। सीईटी परिणाम के बाद 7 भर्तियों में प्रत्येक पद के लिए अलग से लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें पदों के मुकाबले 15 गुणा तक अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा।
दिनांक-समय- कुल परीक्षार्थी – केंद्र

4 फरवरी- सुबह 9 से 12 बजे – 31464 – 106

दोपहर 2.30 से 5.30 बजे – 31464 – 106

———-

5 फरवरी – सुबह 9 से 12 बजे – 31464 – 106
दोपहर 2.30 से 5.30 बजे – 31464 – 106

———

11 फरवरी – सुबह 9 से 12 बजे – 31536 – 110

दोपहर 2.30 से 5.30 बजे – 31536 – 110
परीक्षा संबंधित जरूरी दिशा निर्देश –

– परीक्षा के तय समय से एक घण्टा पूर्व ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश देने की अनुमति होगी। इसके पश्चात अनुमति नहीं दी जाएगी।

– परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार के मोबाइल उपकरण का उपयोग ना करें एवं मोबाइल फोन ऑफ रखे जाएं।
– परीक्षा सामाप्ति पर प्रश्न पत्र अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकेंगे

– नकल संबंधी प्रकरण ना हो इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाएं।- पर्यवेक्षक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के तय समय से 1 घण्टा 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

Home / Udaipur / सीइटी सीनियर सेकंडरी लेवल परीक्षा आज से, उदयपुर 1.88 लाख से अधिक परीक्षार्थी आजमाएंगे भाग्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो