scriptछठ पूजा का समापन : उगते सूर्य को दिया अघ्र्य, मांगी सुख-समृद्धि | Chhath Puja 2021, Chhath Puja In Udaipur | Patrika News
उदयपुर

छठ पूजा का समापन : उगते सूर्य को दिया अघ्र्य, मांगी सुख-समृद्धि

– चार दिवसीय छठ पूजा का समापन

उदयपुरNov 12, 2021 / 12:10 pm

madhulika singh

chatth.jpg
उदयपुर. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को गुरुवार को छठ पूजा के तहत उगते सूर्य को अघ्र्य दिया गया। शहर में रह रहे बिहार के समाजजन सूरज उगने से पहले झील किनारों पर पूजन सामग्री लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने उगते सूर्य की वंदना की और अघ्र्य देकर परिवार की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की। इसी के साथ ही चार दिवसीय छठ पूजा का समापन भी हो गया।
गुरुवार को सूर्योदय से पूर्व ही समाज के लोगों ने पूजन की तैयारियां कर ली थी। श्रद्धालु पूजन के लिए विविध फल, सब्जियां, गन्ने, कच्चा दूध आदि सामग्री लेकर फतहसागर झील के देवाली वाले छोर पर, रानी रोड वाले छोर, गोवर्धन सागर, दूधतलाई सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे। वहीं, पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की। साथ ही 36 घंटे तक निर्जल व निराहार व्रत रखने वालों ने पूजा के बाद व्रत खोलाा। इससे पूर्व बुधवार को डूबते सूर्य को अर्घ्‍य दिया गया।

Home / Udaipur / छठ पूजा का समापन : उगते सूर्य को दिया अघ्र्य, मांगी सुख-समृद्धि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो