scriptvideo : एनसीसी शिविर का क्लोजिंग सेरेमनी के साथ समापन, सराहनीय प्रदर्शन के लिए कैडेट्स को मैडल से नवाजा | Closing Ceremony Of NCC camp, Bhatewar, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

video : एनसीसी शिविर का क्लोजिंग सेरेमनी के साथ समापन, सराहनीय प्रदर्शन के लिए कैडेट्स को मैडल से नवाजा

भूपाल नोबेल्स पीजी महाविद्यालय उदयपुर को वर्ष 2018-19 को बेस्ट इंस्‍टीट्यूशन का अवार्ड

उदयपुरMay 20, 2019 / 07:11 pm

madhulika singh

ncc

यहां स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा प्रशिक्षण, देश सेवा को तैयार हो रही है नई ‘फौज’

हेमन्त गगन आमेटा/उदयपुर. पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय भटेवर उदयपुर में 10 राज बटालियन उदयपुर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी शिविर का समापन क्लोजिंग सेरेमनी के साथ किया गया। शिविर में कैंप कमांडेंट कर्नल सुधाकर त्यागी ने क्लोजिंग सेरमनी में शिविर के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसके साथ कर्नल त्यागी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेट्स को पारितोषिक व प्रमाण पत्र और मैडल का वितरण किया गया। शिविर की क्लोजिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि राधेश्याम केडिया वाइस प्रेसिडेंट जेके टायर्स एंड इंडस्ट्रीज कांकरोली थे एवं कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर कोठारी न्यू लुक एजुकेशनल थे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस उपअधीक्षक वल्लभनगर लाखन सिंह मीणा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता कैम्प कमाण्डेट कर्नल सुधाकर त्यागी ने की। कार्यक्रम के अंतिम दिन एनसीसी गल्र्स व बॉयज कैडेट्स ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमोंं की प्रस्तुतियांं दी। वर्ष 2018-19 का बेस्ट इंस्टीट्यूशन का अवार्ड भूपाल नोबेल्स पीजी महाविद्यालय उदयपुर को दिया गया। एनसीसी शिविर के दौरान बेस्ट कैडेट्स का खिताब रिद्धी उमरानिया उदयपुर को दिया वहीं फायर गल्र्स कैडेट्स नीलम तंवर, बेस्ट फायर बॉयज कैडेट्स अनुराग, मैप रीडिंग एक्टीविटी गल्र्स कैडेट्स प्रिया, बेस्ट इन ऑब्सटीकल ट्रेनिंग कैडेट्स विशना बुढ़ा, बेस्ट थ्योरी एक्जाम कैडेट्स धारणा रही। शिविर के दौरान सराहनीय प्रदर्शन करने वाले इन कैडेट्स को अतिथियोंं ने मैडल पहनाते हुए प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह दिए। इसके अलावा एक्सपा नामक संस्था द्वारा बेस्ट कैडेट्स को संस्था की तरफ से ट्रेनिंग प्रमाण पत्र दिए गए।

Home / Udaipur / video : एनसीसी शिविर का क्लोजिंग सेरेमनी के साथ समापन, सराहनीय प्रदर्शन के लिए कैडेट्स को मैडल से नवाजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो