scriptबागियों से बढ़ी भाजपा-कांग्रेस में कशमकश | Conflict in BJP-Congress increased due to rebels | Patrika News
उदयपुर

बागियों से बढ़ी भाजपा-कांग्रेस में कशमकश

वार्ड में मुकाबला फंसता देख छूटने लगे पसीने

उदयपुरNov 12, 2019 / 02:48 am

surendra rao

Conflict in BJP-Congress increased due to rebels

बागियों से बढ़ी भाजपा-कांग्रेस में कशमकश


उदयपुर.नगर निगम चुनाव को लेकर जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों की सांसे फूलती दिख रही है। हर रोज समीकरण बनते बिगड़ते जा रहे हैं। एेसे में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी कशमकश में उलझ गए है। नगर निगम के ७० में से भाजपा का २५ जबकि कांग्रेस को ३७ वार्डों में कड़ी टक्कर देखनी पड़ सकती है। सबसे ज्यादा उन वार्डों में प्रत्याशियों को जोर लगाना पड़ रहा है जहां बागियों ने जमी जमाई बिसात को गड़बड़ कर दिया। भाजपा ने जहां एेसे वार्डों में ताकत झोंकने के लिए अपने जिम्मेदार नेताओं को लगा दिया है वहीं काग्रेस ने भी एेसे वार्डों में ज्यादा मेहनत करने की रणनीति बनाकर प्रचार तेज कर दिया है। १० वार्ड एेसे हैं, जहां बागी के आगे दोनों ही प्रत्याशी वोटों की सेंधमारी बचाने की जुगत में लगे हुए हैं। इन वार्डो में अगर बागी या निर्दलीय ने वोटों का बिगाड़ा ज्यादा कर दिया तो वह मजबूत समझने वाले को पटखनी भी दे सकता है।
भितरघात भारी टेंशन
जिन वार्डों में भाजपा-कांग्रेस को जोर लगाना पड़ रहा है वहां एक वजह भितरघात की भी सामने आ रही है। कुछ जगह मौजूदा पार्षद प्रत्याशी के टेढ़े चल रहे हैं तो कुछ जगह वार्ड के मजबूत पार्टी के कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने पर मैदान में कूद गए है, जो अब दिक्कत खड़ी कर रहे हैं। एेसे में मुकाबले रोचक बन गए है।

Home / Udaipur / बागियों से बढ़ी भाजपा-कांग्रेस में कशमकश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो