scriptबूथ जिताओ, भ्रष्टाचार मिटाओ के लिए एक हुई कांग्रेस, रैली निकाली और बैठकों का जारी रहा दौर | Congress Party, Rajasthan Assembly Election, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

बूथ जिताओ, भ्रष्टाचार मिटाओ के लिए एक हुई कांग्रेस, रैली निकाली और बैठकों का जारी रहा दौर

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 22, 2018 / 03:22 pm

Sushil Kumar Singh

congress rally

बूथ जिताओ, भ्रष्टाचार मिटाओ के लिए एक हुई कांग्रेस, रैली निकाली और बैठकों का जारी रहा दौर

उदयपुर/ धरियावद. चुनाव से पहले सक्रिय हुई कांग्रेस पार्टी ने रविवार को तय कार्यक्रम के तहत बूथ जि‍ताओ, भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के तहत क्षेत्र में रैली निकाली। इससे पहले ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में रविवार दोपहर को पूर्व विधायक नगराज मीणा की उपस्थिति में 38 ग्राम पंचायतों के 148 बूथ लेवल कमेटी अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर उपस्थिति दर्ज कराई। बतौर अतिथि मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी पदाधिकारियों को चुनावी रणनीति से अवगत कराया। पदाधिकारियों ने नई सदस्यता लेने वाले २१ लोगों का स्वागत किया। पूर्व प्रधान केशरसिंह राणावत, वरिष्ठ नेता धनपाल वक्तावत, तेजकरण चौधरी, जसवंतसिंह कोठारी, देवेन्द्र दमामी, यूथ कांग्रेस के हरीश लबाना, आईटीसेल से जुबेर अहमद, कशिश पटवा, भावेश कोठारी एवं अन्य उपस्थित थे।
उत्साहित दिखे कार्यकर्ता
खेमली. इधर, खेमली स्टेशन पर स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रैली का आयोजन हुआ। स्टेशन से मुख्य बाजार होते हुए निकाली गई रैली का समापन आसना उमावि परिसर में हुआ। इस मौके पर अमृतसर रेल हादसे में हुई लोगों की मौत पर मौन रखा गया। पूर्व विधायक पुष्कर डांगी, प्रधान जीतसिंह चूण्डावत, ब्लाक अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मेकश खान, संरपच मांगीलाल डांगी, यूसुफ मंसुरी, विष्णु सुथार व गोपाल आमेटा सालेरा संरपच रंजीता मेघवाल, वालूराम शर्मा, निरंजन चौधरी एवं अन्य मौजूद थे।
वल्लभनगर में सक्रिय
प्रदेश के निर्देशानुसार वल्लभनगर में भी बूथ स्तरीय रैली निकाली गई। ब्लॉक् अध्यक्ष सुनील कुकड़ा, उपाध्यक्ष चाँद मोहम्मद मंसुरी, मीडिया प्रभारी हेमेन्द्र मालवीय, प्रवक्ता दिनेश मेनारिया, यूथ अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी, सुरेश गुर्जर, गजेन्द्र मालवीय, हेमन्त चोरडिय़ा,दीपक आमेटा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
READ MORE : हमराह में दिखी उमंग,मस्ती की झलक…गुलाबबाग में पत्रिका का हमराह लोगों ने निभाई भागीदारी…देखें तस्वीरों में

विश्रांति गृह में जुटे कार्यकर्ता
सलूम्बर. इधर, आयोजन को लेकर विश्रांतिगृह में सुबह के समय पार्टी पदाधिकारियों ने शिरकत की। वरिष्ठ पार्टी नेता हीरालाल तोरावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सेरिंग तालाब पर नगर ब्लॉक अध्य्क्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने सभा को संबोधित किया। लक्ष्मीकांत शर्मा, सुनील सेवक, हीरालाल तोरावत, यशवंत दोषी, नेता प्रतिपक्ष रहुफ खान, मोहम्मद खान, किशन सिंह, राम भरोसे, नीलेश पूर्बिया, बबलू खान, महावीर जैन, नीलेश सोमावत, विजय चौबीसा, मोहमद सिद्दीक, अलीअजगर बोहरा, गुलाब सामरिया एवं अन्य मौजूद थे।
गन्दोली खेड़ा में जुटे

मावली तहसील क्षेत्र के गंदोली खेड़ा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मावली की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी एवं प्रधान जीतसिंह चूण्डावत ने उपस्थिति दर्ज कराई। बूथ संख्या 96 गन्दोली खेड़ा में बूथ कार्यकर्ताओं ने मार्च किया। इस बीच अजय मीणा को एससी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। कमलेन्द्रसिंह, निरंजन चौधरी, गोपालसिंह, राजकुमार, शैलेष पालीवाल, इकराम शेख, महेश पालीवाल, महेश त्रिपाठी, बाबूलाल खटीक, महेन्द्रसिंह राणावत, आतिक मेवाती एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।

Home / Udaipur / बूथ जिताओ, भ्रष्टाचार मिटाओ के लिए एक हुई कांग्रेस, रैली निकाली और बैठकों का जारी रहा दौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो