scriptमिलजुल कर ऐसे प्रयास किए कि कोरोना की नहीं हुई एंट्री | Corona Community Soldiers, Covid 19, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

मिलजुल कर ऐसे प्रयास किए कि कोरोना की नहीं हुई एंट्री

कोरोना कम्युनिटी सोल्जर्स हर तरीके से कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे हैं

उदयपुरJun 23, 2020 / 03:36 pm

madhulika singh

guru_devendra_apartment.jpg

,,

उदयपुर. कोरोना के इस संक्रमण काल में एक वो वॉरियर्स हैं, जो फ्रंटलाइन पर डटे हुए हैं। इनमें डॉक्टर्स से लेकर नर्सेज, पुलिस, सफाईकर्मी, शिक्षक आदि कई लोग शामिल हैं, जो हर तरीके से कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ ऐसे सोल्जर्स भी हैं जो खुद जागरूक होकर अपनी सोसायटी, अपने अपार्टमेंट को कोरोना से दूर रखे हुए हैं। अगर ये सोल्जर्स पहले से ही सजग नहीं होते तो कहीं से भी कोरोना संक्रमित मिल सकते थे और उससे संक्रमण और फैल सकता था, लेकिन इन्होंने मिलजुल कर ऐसे प्रयास किए कि कोरोना यहां एंट्री नहीं कर पाया।

श्री गुरू देवेंद्र अपार्टमेंट, सेलिब्रेशन मॉल के सामने

फ्लैट्स- 45
परिवार- 45

सेके्र टरीराजकुमार चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पूरा अपार्टमेंट करीब दो माह तक लॉक रखा गया। सरकारी गाइडलाइंस की पालना की। किसी को अंदर आने की इजाजत नहीं थी। सोडियम हाइपोक्लोराइट से सभी जगह सेनेटाइज किया गया। थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की। जिससे कोई आए तो पहले उसका टेम्प्रेचर चैक कर के ही अंदर आने दिया जाता है। जितनी भी लोगों को आवश्यक चीजों की जरूरत थी, वे उपलब्ध कराई गई। जो परिवार बाहर से आए उनका मेडिकल चैकअप करा होम क्वॉरंटीन किया। किसी की कोई भी इमरजेंसी होती तो उसका पूरा सहयोग किया जाता।

archie_platinum.jpg
आर्ची प्लेटिनम- सुखाडिय़ा सर्कल
फ्लैट्स- 38

परिवार- 38
अध्यक्ष ललित मेहता व सौरभ सिंघवी ने बताया कि लॉकडाउन होने के साथ ही गाइडलाइंस की पालना के लिए नीचे नोटिस लगा दिया गया। पूरी बिल्डिंग में सेनेटाइजेशन कई बार कराया। गेट पर सेनेटाइजर्स रखवा दिए थे। मास्क भी रखवा दिए थे, जिसे जरूरत पड़े, वो उपयोग में लिए जा सकते थे। विजिटर्स को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अंदर लिया जाता था। अपार्टमेंट में कई डॉक्टर्स भी रहते हैं तो उनकी गाइडेंस में पूरा ध्यान रखा गया। लिफ्ट में भी केवल एक व्यक्ति ही जा सकता है। जिम की भी फैसिलिटी है, वहां भी सेनेटाइजेशन कराया। अखबार से लेकर कूरियर तक अभी गेट पर ही लिए जाते हैं।
river_view.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो