scriptकोरोना संक्रमित मरीजों का दायरा किया फिक्स, उदयपुर में आएंगे छह जिलों के मरीज | Corona infected patients fixed, patients from six districts will come | Patrika News
उदयपुर

कोरोना संक्रमित मरीजों का दायरा किया फिक्स, उदयपुर में आएंगे छह जिलों के मरीज

उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल

उदयपुरMar 31, 2020 / 08:41 am

bhuvanesh pandya

कोरोना संक्रमित मरीजों का दायरा किया फिक्स, उदयपुर में आएंगे छह जिलों के मरीज

कोरोना संक्रमित मरीजों का दायरा किया फिक्स, उदयपुर में आएंगे छह जिलों के मरीज

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. अब प्रदेश के सभी जिलों के मरीजों का दायरा तय कर दिया गया है, जिस मरीज की जहां मर्जी वहां वह जाकर उपचार नहीं करवा सकेगा। उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में उदयपुर, राजसमन्द, बांसवाड़ा, डूगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़ के मरीज उपचार करवाने पहुंचेंगे। इसके अलावा भीलवाड़ा जिले के मरीज केवल भीलवाडृा के एमजीएम में ही उपचार करवाएंगे।
—-

अन्य जिलों के मरीज ऐसे पहुंच सकेंगे – एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर- जयपुर, अलवर, सीकर, झुन्झुनूं, दौसा, अजमेर, नागौर, टोंक, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर- डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर- जोधपुर, पाली, जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही- एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर-बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर- न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा- कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां—-अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा ने यह आदेश सभी सीएमएचओ को जारी किए हैं।
—-

ऐसे मरीज जो लॉक डाउन के कारण हॉस्पिटल नहीं पहुंच रहे हैं, अब उन्हे मोबाइल मेडिकल यूनिट यानी मोबाइल मेडिकल वैन से उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा। चिकित्सा विभाग के शासन उप सचिव ने आदेश जारी किए है कि कई सामान्य रोगी उपचार के लिए हॉस्पिटल नहीं आ पा रहे, उन्हें सामाजिक दूरी की एडवाइजरी की पालना करते हुए हॉस्पटल पहुंचाया जाए।
—–

इएसआईसी हॉस्पिटल में भी भर्ती हो सकेंगे मरीज कोविड-19 के संक्रमण को लेकर उदयपुर में चित्रकू टनगर में बने हुए इएसआई हॉस्पिटल को अब मरीजों का उपचार शुरू किया जाएगा, यहां जरूरत के आधार पर मरीजों को भर्ती भी किया जा सकेगा। इसे लेकर जिला कलक्टर ने आदेश जारी किए हैं।
—-

इनसे सबक लीजिए..

ये डॉक्टर्स वे हैं जो 19 मार्च से भीलवाड़ा में थे, जो शनिवार देर शाम उदयपुर लौटे हैं, अब वे घर नहीं जाकर 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे। इनसे हमें स बक लेना चाहिए कि जब ये रह सकते हैं तो हम क्यों नहीं। ये उन कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार करने पहुंचे थे, जो बेहद डरे हुए थे। इसमें डॉ बीएल मेघवाल, डॉ गौतम बुनकर, डॉ महेश, डॉ चंदन, डॉ शिव, डॉ राजकुमार भाटी, डॉ सत्यनारायण व शिखर शामिल हैं।

Home / Udaipur / कोरोना संक्रमित मरीजों का दायरा किया फिक्स, उदयपुर में आएंगे छह जिलों के मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो